कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आए, कर्फ्यू लगाने की घोषणा

By भाषा | Published: April 21, 2021 12:27 AM2021-04-21T00:27:38+5:302021-04-21T00:27:38+5:30

Kovid-19 records in one day in Karnataka, curfew announced | कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आए, कर्फ्यू लगाने की घोषणा

कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आए, कर्फ्यू लगाने की घोषणा

बेंगलुरु, 20 अप्रैल कर्नाटक में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 21,794 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,98,644 हो गई है। इसके अलावा 149 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 13,646 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य में इससे पहले सर्वाधिक 19,067 मामले रविवार को सामने आए थे।

इसके अलावा दिनभर में 4,571 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब तक कुल 10,25,821 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,59,158 है।

इस बीच, राज्य सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के मकसद से मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिनके अनुसार 21 अप्रैल से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लागू किया जाएगा। साथ ही सप्ताहांत के दौरान पूरे दिन कर्फ्यू लागू रहेगा।

राज्य के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने कहा, ''राज्य में रात नौ से सुबह छह बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू और शुक्रवार रात नौ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्ण कर्फ्यू लागू रहेगा।''

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ये दिशा-निर्देश चार मई सुबह छह बजे तक लागू रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 records in one day in Karnataka, curfew announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे