गुजरात में कोविड-19 के रिकॉर्ड 13,105 मामले आए, 137 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 22, 2021 22:45 IST2021-04-22T22:45:30+5:302021-04-22T22:45:30+5:30

Kovid-19 records 13,105 cases in Gujarat, 137 people died | गुजरात में कोविड-19 के रिकॉर्ड 13,105 मामले आए, 137 लोगों की मौत

गुजरात में कोविड-19 के रिकॉर्ड 13,105 मामले आए, 137 लोगों की मौत

अहमदाबाद, 22 अप्रैल गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,105 नए मामले आए हैं जो एक दिन में सर्वाधिक हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसके साथ ही राज्य में सक्रमितों की संख्या 4,53,836 हो गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 137 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई जो अब तक सर्वाधिक है। इसके साथ मृतकों की कुल संख्या 5877 हो गई है।

सूरत जिले में 27 लोगों की, अहमदाबाद में 24, वडोदरा और राजकोट में 14- 14, जामनगर में नौ लोगों की और बनासकांठा जिले में पांच लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। अन्य जिलों से भी लोगों के मरने की सूचना है।

अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5142 नए मामले सामने आए जबकि सूरत शहर में 1958, राजकोट में 697, वडोदरा में 598, सूरत जिले में 518, मेहसाणा में 444 और जामनगर में 336 मामले सामने आए।

राज्य में वर्तमान में 92,084 मरीजों का उपचार चल रहा है जिनमें से 376 वेंटिलेटर पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 records 13,105 cases in Gujarat, 137 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे