कोविड-19: गुजरात के चार प्रमुख शहरों में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया
By भाषा | Updated: February 15, 2021 21:01 IST2021-02-15T21:01:35+5:302021-02-15T21:01:35+5:30

कोविड-19: गुजरात के चार प्रमुख शहरों में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया
अहमदाबाद, 15 फरवरी कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद समेत चार प्रमुख शहरों में लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को सोमवार को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हालांकि, लोगों को अब हल्की छूट दी गई है, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में अब से कर्फ्यू रात के 11 बजे से लेकर सुबह छह बजे के बजाय आधी रात से लेकर सुबह छह बजे के बीच लागू रहेगा।
यह रात्रिकालीन कर्फ्यू का चौथा विस्तार है, जो पिछले साल दीवाली के बाद इन शहरों में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के बाद नवंबर के अंत में पहली बार लागू किया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि नवंबर और दिसंबर में प्रतिदिन औसतन 1,500 मामले आते थे, जबकि अब हर दिन संक्रमण के लगभग 250 मामले सामने आते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।