कोविड-19: भारत में एक दिन में सामने आए 38 हजार से अधिक मामले, 448 और लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 10, 2020 12:18 PM2020-11-10T12:18:30+5:302020-11-10T12:18:30+5:30

Kovid-19: More than 38 thousand cases reported in India in one day, 448 more deaths | कोविड-19: भारत में एक दिन में सामने आए 38 हजार से अधिक मामले, 448 और लोगों की मौत

कोविड-19: भारत में एक दिन में सामने आए 38 हजार से अधिक मामले, 448 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 10 नवम्बर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40 हजार से कम मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85.91 लाख हो गए। वहीं करीब 80 लाख लोगों संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 38,073 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,91,730 हो गए। वहीं 448 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,27,059 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार 79,59,406 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.64 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है।

देश में लगातार 12 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम है।

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 5,05,265 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.88 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।

वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार नौ नवम्बर तक कुल 11,96,15,857 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,43,665 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया।

आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 448 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 85 लोग महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा दिल्ली के 71, पश्चिम बंगाल के 56, उत्तर प्रदेश के 25, केरल के 22 और पंजाब के 20 लोग थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 1,27,059 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सबसे अधिक 45,325 लोग महाराष्ट्र के थे। वहीं कर्नाटक के 11,410, तमिलनाडु के 11,362 , पश्चिम बंगाल के 7,350, उत्तर प्रदेश के 7,231 , दिल्ली के 7,060 , आंध्र प्रदेश के 6,802, पंजाब के 4,338 और गुजरात के 3,765 लोग थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: More than 38 thousand cases reported in India in one day, 448 more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे