कोविड-19: आईएनएस ऐरावत 100 टन खाद्य सामग्री लेकर सूडान पहुंचा
By भाषा | Updated: November 3, 2020 01:09 IST2020-11-03T01:09:07+5:302020-11-03T01:09:07+5:30

कोविड-19: आईएनएस ऐरावत 100 टन खाद्य सामग्री लेकर सूडान पहुंचा
नयी दिल्ली, दो नवंबर भारतीय नौसेना के जहाज (आईएनएस) ऐरावत सोमवार को मिशन सागर-दो के तहत 100 टन खाद्य सामग्री लेकर सूडान पहुंचा। भारतीय नौसेना ने यह जानकारी दी।
कोविड-19 महामारी के बीच मिशन सागर-दो के तहत आईएनएस ऐरावत सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और इरिट्रिया को खाद्य सहायता सामग्री पहुंचाएगा।
मई-जून 2020 में शुरू किए गए पहले मिशन सागर के बाद मिशन सागर-दो शुरू हुआ है, जिसमें भारत ने मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर और कोमोरोस को भोजन और दवाइयां प्रदान कीं।