कोविड-19: औरंगाबाद में टीके लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ी

By भाषा | Updated: January 23, 2021 16:26 IST2021-01-23T16:26:22+5:302021-01-23T16:26:22+5:30

Kovid-19: Increased number of health workers taking vaccines in Aurangabad | कोविड-19: औरंगाबाद में टीके लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ी

कोविड-19: औरंगाबाद में टीके लेने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या बढ़ी

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 23 जनवरी महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में टीकाकरण अभियान के चौथे दिन 77.2 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगे जो कि पिछले सत्रों के मुकाबले अधिक है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिले में 10 केंद्रों पर शुक्रवार को 1,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 772 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लग गए। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले दिन 64.7 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगे थे जबकि दूसरे दिन यह घटकर 33.5 फीसदी हो गई। टीकाकरण में गिरावट दर्ज होने से उपजी चिंता को लेकर जिला कलेक्टर सुनील चव्हाण ने अभियान में शामिल कर्मियों के साथ इसके पीछे की वजह जानने के लिए बैठक की।

उन्होंने बताया कि जिले के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों समेत सिविल सर्जन डॉक्टर सुंदर कुलकर्णी और औरंगाबाद नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर नीता पडालकर ने शुक्रवार को टीके लगवाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Increased number of health workers taking vaccines in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे