कोविड-19: केरल के चार जिले तिहरे लॉकडाउन में

By भाषा | Updated: May 17, 2021 18:41 IST2021-05-17T18:41:04+5:302021-05-17T18:41:04+5:30

Kovid-19: Four districts of Kerala in triple lockdown | कोविड-19: केरल के चार जिले तिहरे लॉकडाउन में

कोविड-19: केरल के चार जिले तिहरे लॉकडाउन में

तिरुवनंतपुरम, 17 मई केरल में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चार प्रमुख जिलों की सीमाओं को सोमवार को सील करने के साथ ही पाबंदियों को और कड़ा कर दिया गया है, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से घोषित सात दिन का तिहरा लॉकडाउन आधी रात से अमल में आ गया है।

तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलाप्पुरम जिलों में वायरस के व्यापक प्रसार पर लगाम कसने के लिए अधिकतर सड़कों को बंद कर दिया गया है और पुलिस ने प्रमुख सड़कों का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।

इन सभी चार जिलों में सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों और आपात स्थिति में ही लोगों को यात्रा की छूट दी गई है।

सीमाओं पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है और बिना किसी कारण के यात्रा करने वाले लोगों को वापस भेज रही है।

पुलिस ने तिहरे लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई और गाड़ियों को जब्त करने की चेतावनी दी है।

तिरुवनंतपुरम नगर पुलिस आयुक्त बलराम कुमार उपाध्याय ने कहा कि पृथक-वास के नियम का उल्लंघन करने पर नजर रखने के लिए 100 बाइक गश्ती टीमों को तैनात किया गया है।

इस बीच जिला अधिकारियों ने प्रत्येक जिले के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलाप्पुरम जिलों में 23 मई तक तिहरा लॉकडाउन रहेगा जबकि मौजूदा लॉकडाउन अन्य 10 जिलों में जारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Four districts of Kerala in triple lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे