लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 आपदा अक्षम नेतृत्व की वजह से: पृथ्वीराज

By भाषा | Updated: April 28, 2021 12:43 IST

Open in App

मुंबई, 28 अप्रैल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बुधवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में मौजूदा कोविड-19 संकट की वजह‘ अक्षम’ नेतृत्व और उसकी ‘ निर्दयता’ है।

उन्होंने चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया।

एक बयान जारी कर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन संकट के लिए केंद्र ‘पूरी तरह से जिम्मेदार’ है।

उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए।

चव्हाण ने 20 अक्टूबर को के्ंद्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा संवाददाता सम्मेलन में की गई टिप्पणी को भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के मामले में भारत बहुत ही सही स्थिति में और इसकी कोई कमी नहीं है।

चव्हाण ने कहा कि के्ंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया था कि केंद्र सरकार अतिसक्रियता से देशभर के 390 अस्पतालों में पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) लगाने की योजना बना रही है, कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की आशंका के चलते एक लाख मीट्रिक टन ऑक्सीजन के आयात के लिए पहल की है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इससे स्पष्ट है कि सरकार ऑक्सजीन आपूर्ति सुनिश्चित करने में बुरी तरह से असफल हुई है जिससे यह अभूतपूर्व ऑक्सीजन संकट उत्पन्न हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को जवाब देना चाहिए कि कैसे मंत्रालय ने माना कि ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त है। क्यों नहीं एक लॉख मीट्रिक टन ऑक्सीजन आयात करने की योजना पर गत पांच महीने में प्रभावी तरीके से अमल नहीं किया गया।’’

उन्होंने जानना चाहा कि क्या योजना में निर्धारित 33 प्रतिशत पीएसए ऑक्सीजन जेनरेटर अबतक स्थापित हुए हैं या नहीं।

चव्हाण ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व आर्थिक मंच पर स्वयं कोविड-19 महामारी पर जीत की घोषणा की जिससे वैश्विक समुदाय भौंचक रह गया था, खासतौर पर तब जब 50 से अधिक देशों भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाई है। अब भारत उन देशों से ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सीय आपूर्ति की मांग कर रहा है।’’

चव्हाण ने कहा, ‘‘ जनता ‘अक्षम नेतृत्व’ की भारी कीमत चुका रही है जिसके आत्मसंतोष और निर्दयता ने भारत को इस त्रासदी में धकेल दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

क्रिकेटIND vs SA, 5th T20I: 5 छक्के, 4 चौके, 16 गेंदों में 50, हार्दिक पांड्या ने किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे तेज़ T20I अर्धशतक बनाया, देखें लिस्ट

क्रिकेटIND Vs SA 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन का शॉट घुटने पर लगने से अंपायर दर्द से कराहते हुए नीचे गिरा, वीडियो

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

भारत अधिक खबरें

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर