हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: May 15, 2021 16:58 IST2021-05-15T16:58:44+5:302021-05-15T16:58:44+5:30

Kovid-19 curfew extended to 26 May in Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ाया गया

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ाया गया

शिमला, 15 मई हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 कर्फ्यू 26 मई तक बढ़ाने का निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला किया गया।

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी मीडिया को दी।

उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के लिए कर्फ्यू में रोजाना तीन घंटे की ढील दी जाएगी।

मंत्री ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें भी खुलेंगी।

भारद्वाज ने लोगों से वैवाहिक समारोहों को स्थगित करने या इन्हें अपने घरों में ही सादा ढंग से आयोजित करने का आग्रह किया जिसमें 20 से अधिक लोग शामिल न हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 curfew extended to 26 May in Himachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे