कोविड-19: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम तैयार करने वाले स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगा

By भाषा | Published: July 6, 2021 09:05 PM2021-07-06T21:05:06+5:302021-07-06T21:05:06+5:30

Kovid-19: CBSE to conduct surprise inspection of schools preparing 10th, 12th class results | कोविड-19: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम तैयार करने वाले स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगा

कोविड-19: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम तैयार करने वाले स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगा

नयी दिल्ली, छह जुलाई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम तैयार कर रहे स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि उसकी मूल्यांकन नीति का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर इस साल बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। स्कूलों को दोनों कक्षाओं के लिए सीबीएसई द्वारा घोषित अलग-अलग वैकल्पिक मूल्यांकन नीति का उपयोग करके परिणाम तैयार करने का काम सौंपा गया है।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने क्षेत्रीय कार्यालयों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘सीबीएसई द्वारा जारी नीति का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले स्कूलों के कार्य को सत्यापित करने के लिए स्कूलों में तुरंत जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्कूलों के परिणाम तैयार करने संबंधी कार्य की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि स्कूलों को पूर्व में कोई सूचना न दी जाए और औचक निरीक्षक किया जाए। इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए यह आवश्यक है कि इस कार्य में शामिल सभी अधिकारी बोर्ड की सारणीकरण नीति से अच्छी तरह वाकिफ हों।’’

भारद्वाज ने कहा, ‘‘संबंधित अधिकारी प्रत्येक स्कूल की एक बिंदुवार रिपोर्ट तैयार कर सकता है। स्कूल का दौरा करने वाला अधिकारी उन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेगा, जिनकी वह जांच करेगा। दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी (ऑनलाइन) के साथ अधिकारियों द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित रिपोर्ट 12 जुलाई तक बोर्ड को भेजी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: CBSE to conduct surprise inspection of schools preparing 10th, 12th class results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे