ओडिशा में कोविड-19 के मामले छह लाख के पार

By भाषा | Updated: May 15, 2021 16:50 IST2021-05-15T16:50:59+5:302021-05-15T16:50:59+5:30

Kovid-19 cases in Odisha cross six lakhs | ओडिशा में कोविड-19 के मामले छह लाख के पार

ओडिशा में कोविड-19 के मामले छह लाख के पार

भुवनेश्वर, 15 मई ओडिशा में 11,805 और लोगों के कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के कुल मामले शनिवार को छह लाख के पार चले गए जबकि 21 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,294 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तटीय राज्य में नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले 6,00,492 पर पहुंच गए हैं।

इन नए मामलों में से 6,611 मामले पृथक केंद्रों से सामने आए और 5,194 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के बारे में पता लगाने के दौरान सामने आए।

खुर्दा जिले में सबसे अधिक 1,4141 नए मामले आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 1,209 और कटक में 1,197 मामले आए।

अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों की मौत खुर्दा, तीन की अंगुल, दो-दो लोगों की कालाहांडी, केंद्रपाड़ा, पुरी, रायगढ़ और सुंदरगढ़ में हुई तथा एक-एक मरीज की मौत बौध, गजपति, कोरापुट और नुआपड़ा में हुई।

कोविड-19 से मरने वाले 53 अन्य मरीजों को दूसरी बीमारियां भी थीं।

ओडिशा में अब भी 1,06,471 मरीज इस महामारी का इलाज करा रहे हैं और 4,91,674 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पिछले नौ दिनों से राज्य में संक्रमण की दर 20 प्रतिशत से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 cases in Odisha cross six lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे