केरल में कोविड-19 के मामले सात लाख के पार

By भाषा | Updated: December 19, 2020 19:07 IST2020-12-19T19:07:51+5:302020-12-19T19:07:51+5:30

Kovid-19 cases in Kerala cross seven lakhs | केरल में कोविड-19 के मामले सात लाख के पार

केरल में कोविड-19 के मामले सात लाख के पार

तिरुवनंतपुरम, 19 दिसंबर केरल में कोविड-19 के 6,293 नए मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामले सात लाख के आंकड़े को पार कर गए।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि बीमारी के कारण 29 और मौतें होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 2,786 हो गई।

मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में 4749 और लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,36,814 हो गई।

राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 60,396 है और संक्रमण के कुल मामले 7,00,158 हैं।

पिछले 24 घंटों में, 59,995 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

जांच में संक्रमित पाए जाने की दर 10.49 प्रतिशत हो गई है।

राज्य में अब तक 72,93,578 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

एर्णाकुलम में सबसे अधिक 826 नए मामले सामने आए, जबकि कासरगोड में सबसे कम 119 नए मामले सामने आए हैं। कोझिकोड में 777 मामले, मलप्पुरम में 657 और त्रिचूर में 656 मामले सामने आए हैं।

संक्रमित पाए गए नए लोगों में 49 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। इनमें 73 राज्य के बाहर से आए थे और 5,578 संपर्क पहचान के माध्यम से संक्रमित पाए गए।

राज्य में अस्पतालों में 13,533 सहित विभिन्न जिलों में 2,89,910 लोग निगरानी में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 cases in Kerala cross seven lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे