कोविड-19: इंदौर के छह संक्रमितों में ब्रिटेन वाला स्वरूप मिला, मुख्यमंत्री ने लिया हालात का जायजा

By भाषा | Updated: March 5, 2021 19:26 IST2021-03-05T19:26:41+5:302021-03-05T19:26:41+5:30

Kovid-19: Britain's appearance in six infected Indore, Chief Minister took stock of the situation | कोविड-19: इंदौर के छह संक्रमितों में ब्रिटेन वाला स्वरूप मिला, मुख्यमंत्री ने लिया हालात का जायजा

कोविड-19: इंदौर के छह संक्रमितों में ब्रिटेन वाला स्वरूप मिला, मुख्यमंत्री ने लिया हालात का जायजा

इंदौर, पांच मार्च मध्यप्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले के छह संक्रमितों में इस महामारी के सार्स-सीओवी-2 वायरस का ब्रिटेन वाला स्वरूप मिला है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को जिले में महामारी का संक्रमण रोकने के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी मनीष सिंह ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "हमने जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए करीब 100 लोगों के नमूने दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजे थे। जांच के दौरान इनमें से छह लोगों में सार्स-सीओवी-2 वायरस का ब्रिटेन वाला स्वरूप मिला है।"

उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई बैठक के दौरान इंदौर जिले में कोविड-19 के हालात की समीक्षा की।

सिंह ने कहा, "जानकारों के मुताबिक सार्स-सीओवी-2 वायरस का ब्रिटेन वाला स्वरूप इसके अन्य प्रकारों के मुकाबले तेजी से फैलता है। हम मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक जिले में महामारी का संक्रमण रोकने के प्रयासों में तेजी लाएंगे।"

उन्होंने बताया कि सूबे की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर के कारोबारी प्रतिष्ठानों में मास्क के उपयोग को सख्ती से लागू किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा, "अगर अगले तीन दिन में जिले में कोविड-19 के नये मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया जाता है, तो हम रात का कर्फ्यू लगाने का कदम भी उठा सकते हैं।"

उन्होंने बताया कि जिले के जिन छह संक्रमितों में सार्स-सीओवी-2 वायरस का ब्रिटेन वाला स्वरूप मिला है, वे सभी पुरुष हैं और उनकी उम्र 19 से 49 साल के बीच है।

जिलाधिकारी ने बताया, "इनमें से किसी भी व्यक्ति ने हाल के दिनों में विदेश यात्रा नहीं की थी। हम इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहे हैं।"

कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि सार्स-सीओवी-2 वायरस के ब्रिटेन वाले स्वरूप से संक्रमित मिले सभी छह लोग उनके घरों में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में हैं और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर इस साल चार मार्च तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 60,386 मरीज मिले हैं। इनमें से 933 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Britain's appearance in six infected Indore, Chief Minister took stock of the situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे