कोविड-19: अनिल विज की सेहत में सुधार, आईसीयू से बाहर आए

By भाषा | Updated: December 24, 2020 00:18 IST2020-12-24T00:18:35+5:302020-12-24T00:18:35+5:30

Kovid-19: Anil Vij's health improves, comes out of ICU | कोविड-19: अनिल विज की सेहत में सुधार, आईसीयू से बाहर आए

कोविड-19: अनिल विज की सेहत में सुधार, आईसीयू से बाहर आए

चंडीगढ़, 23 कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वह गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी।

मेदांता अस्पताल की ओर से जारी चिकित्सकीय बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के दुबे ने बताया कि विज को दिन में आईसीयू से निकालकर वार्ड में रखा गया।

एक सरकारी बयान के मुताबिक डॉक्टर ने कहा कि मंत्री निगरानी में रहेंगे और डॉक्टरों को उम्मीद है कि ऑक्सीजन पर उनकी हालत स्थिर रहेगी।

दुबे ने कहा कि विज को कोविड वार्ड में भेजा गया है और डॉक्टरों ने उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी।

स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले विज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ भगवान की दया और दिन- रात डॉक्टरों के प्रयास तथा आपकी प्रार्थनाओं की वजह से मैं आईसीयू से बाहर निकलकर कक्ष में आ गया हूं। आप सभी का शुक्रिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Anil Vij's health improves, comes out of ICU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे