कोविड-19: हरियाणा में 63 नये मामले, नौ और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:49 IST2021-07-07T22:49:05+5:302021-07-07T22:49:05+5:30

कोविड-19: हरियाणा में 63 नये मामले, नौ और लोगों की मौत
चंडीगढ़, सात जुलाई हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के 63 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7,69,093 हो गयी वहीं नौ और लोगों की संक्रमण से मृत्यु के बाद राज्य में मृतक संख्या 9,515 पहुंच गयी।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से मौत के दो मामले गुरुग्राम से आये हैं। इनके अलावा हिसार, पानीपत, पंचकूला तथा भिवानी जिलों से मृत्यु के एक-एक मामले सामने आये हैं।
राज्य में इस समय कोरोना वायरस के 1,066 मरीज उपचार करा रहे हैं। हरियाणा में अब तक कुल 7,58,512 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।