कोविड-19: आंध्र प्रदेश में 62, हरियाणा में 76 नए मामले

By भाषा | Updated: February 8, 2021 22:31 IST2021-02-08T22:31:56+5:302021-02-08T22:31:56+5:30

Kovid-19: 62 in Andhra Pradesh, 76 new cases in Haryana | कोविड-19: आंध्र प्रदेश में 62, हरियाणा में 76 नए मामले

कोविड-19: आंध्र प्रदेश में 62, हरियाणा में 76 नए मामले

अमरावती, आठ फरवरी कोविड-19 के आंध्र प्रदेश में 62 और हरियाणा में 76 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि हरियाणा में खतरनाक वायरस के संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 11 महीने में सबसे कम 62 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 102 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। यहां अब 962 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 7,160 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। राज्य में 8,88,485 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 76 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में 870 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 2.65 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 3,029 लोगों की जानें गई हैं। अब तक 2,68,507 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 62 in Andhra Pradesh, 76 new cases in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे