कोविड-19 : दिल्ली के अस्पतालों में 321 आईसीयू, ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों को जोड़ा गया

By भाषा | Updated: November 20, 2020 22:26 IST2020-11-20T22:26:08+5:302020-11-20T22:26:08+5:30

Kovid-19: 321 ICUs, oxygen-rich beds added in Delhi hospitals | कोविड-19 : दिल्ली के अस्पतालों में 321 आईसीयू, ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों को जोड़ा गया

कोविड-19 : दिल्ली के अस्पतालों में 321 आईसीयू, ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों को जोड़ा गया

नयी दिल्ली, 20 नवम्बर केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए दिल्ली के चिकित्सा बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रयासों के तहत, राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में इस सप्ताह 205 आईसीयू बिस्तर और ऑक्सीजन की सुविधा वाले 116 बिस्तर जोड़े गए।

विभिन्न अस्पतालों को देने के लिए बेंगलुरु स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से 120 वेंटिलेटर भी आ चुके हैं जबकि अधिकारियों ने दिल्ली में प्रतिदिन आरटी-पीसीआर जांच की क्षमता 37,200 तक बढ़ा दी है।

गृह मंत्रालय (एमएचए) के एक अधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर से, केंद्र और दिल्ली सरकारों और निजी संस्थानों से संबंधित अस्पतालों में अतिरिक्त 205 आईसीयू बिस्तर जोड़े गए हैं।

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की सुविधा वाले 116 बिस्तरों को भी जोड़ा गया है।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 30,735 आरटी-पीसीआर जांच की गई थी और आरटी-पीसीआर जांच की संख्या 15 नवम्बर को केवल 12,055 थी।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 7,546 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.1 लाख से अधिक पहुंच गया था जबकि इस महामारी से 98 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 8,041 हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 321 ICUs, oxygen-rich beds added in Delhi hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे