लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 : दिल्ली में संक्रमण से 311 और मरीजों की मौत, संक्रमण दर गिरकर 26.37 फीसदी हुई

By भाषा | Updated: May 5, 2021 22:42 IST

Open in App

नयी दिल्ली, पांच मई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण से मौतों की संख्या में कमी आई और 311 मरीजों की जान गई। जबकि एक दिन पहले 338 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी। वहीं संक्रमण दर में भी लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और यह 26.37 फीसदी रही। हालांकि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सर्वाधिक 20,960 नए मामले सामने आए।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में 19,953 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 26.73 फीसदी रही। बुधवार लगातार चौथा दिन रहा जब संक्रमण दर 30 फीसदी से कम रही।

दिल्ली सरकार ने दावा किया कि उसके भरसक प्रयासों और आक्रामक कोविड प्रबंधन के फलवस्वरूप संक्रमण दर में गिरावट आई है।

सरकार ने एक बयान में कहा " महज 10 दिन में ही दिल्ली की कोविड-19 संक्रमण दर में नौ फीसदी की कमी आई है। 26 अप्रैल को दिल्ली में संक्रमण दर 35 फीसदी थी जो पांच मई को घटकर करीब 26 फीसदी पर आ गई। "

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को संक्रमण की दर 29.56 प्रतिशत थी जबकि रविवार को यह 28.33 थी। इससे पहले शनिवार को 31.6 प्रतिशत, शुक्रवार को 32.7 प्रतिशत, बृहस्पतिवार को 32.8 प्रतिशत और पिछले बुधवार को यह 31.8 प्रतिशत थी। जबकि पिछले मंगलवार को 32.7 फीसदी और पिछले सोमवार को 35 फीसदी थी।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 36.2 प्रतिशत हो गयी थी।

दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण से 338 मौतें हुई थी, जबकि सोमवार को अब तक सर्वाधिक 448 मौतें हुईं थी। रविवार को 407, शनिवार को 412, शुक्रवार को 375, बृहस्पतिवार को 395, पिछले बुधवार को 368 और पिछले मंगलवार को 381 और पिछले सोमवार को 380 व पिछले रविवार को 350 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई थी।

दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 19,953 मामले सामने आए थे, जबकि सोमवार को कोविड-19 के 18,043 नये मामले सामने आये थे जो 15 अप्रैल के बाद दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या थी।

राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, बृहस्पतिवार को 24,235, बुधवार को 25,986, पिछले मंगलवार को 24,149 और पिछले सोमवार को 20,201और पिछले रविवार को 22,933 नये मामले सामने आये थे।

सरकार ने कहा कि पिछले 10 दिनों में कोविड-19 संक्रमण दर में रोज लगभग एक फीसदी की कमी आई है।

बयान में कहा गया " इस अवधि के दौरान दिल्ली सरकार ने न केवल जांच की संख्या बढ़ाई, बल्कि लगातार काम करते हुए प्रदेशभर में बिस्तरों की संख्या में भी वृद्धि की। "

साथ ही कहा " सरकार टीकाकरण अभियान को भी तेजी से बढ़ा रही है, जोकि आने वाले दिनों में संक्रमण दर में कमी लाने में मददगार साबित होगा। "

उधर, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को अब तक सबसे ज्यादा 555 टन ऑक्सीजन मंगलवार को मिली। इस बीच, शहर के अस्पताल कोरोना वायरस के मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी के बीच जीवन रक्षक गैस की आपूर्ति की कमी से जूझ रहे हैं।

विधायक ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन की कमी और सिलेंडरों को फिर से नहीं भरे जाने को लेकर 48 त्राहिमाम संदेश (एसओएस) मिले और उनका समाधान कर दिया गया।

भाषा पवनेश

राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर भी रविवार से ही 30 प्रतिशत से नीचे आ गयी है और ताजा आंकड़ों के मुताबिक यह 26.73 प्रतिशत हो गयी है।

दिल्ली में कोविड-19 के कारण सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी।

दिल्ली में अब तक कोरोना के 12,32,942 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 11.24 लाख लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस महामारी के कारण 17,752 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजधानी में इस समय कोरोना वायरस के 90,419 उपचाराधीन मरीज हैं।

कोविड-19 के लिए विभिन्न अस्पतालों में आरक्षित 21317 बिस्तरों में से केवल 1462 ही खाली हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 74,654 नमूनों की कोरोना जांच की गयी जिसमें से 17,147 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गयी। मंगलवार को 89,297 लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गयी।

कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए बनाए जा रहे कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है और यह बढ़कर 46,174 हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्रिकेटIND Vs SA 5th T20I: आज क्यों नहीं खेल रहे हैं शुभमन गिल? भारत के उप-कप्तान को लेकर BCCI ने मेडिकल अपडेट जारी किया

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

भारत अधिक खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे