नयी दिल्ली, 10 दिसंबर दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,575 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 2.46 प्रतिशत रही। वहीं महाराष्ट्र में 3,824 और तमिलनाडु में 1,220 नए मरीज मिले।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 61 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,874 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या बृहस्पतिवार को घटकर 18,753 रह गई।
बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 6,01,150 हो गई है।
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,824 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,68,172 हो गई।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि संक्रमण से 70 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,972 हो गई।
तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 1,220 नए मरीज सामने आए, जबकि 17 और संक्रमितों की मौत हो गई।
तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,95,240 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,853 पर पहुंच गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 10,392 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
वहीं गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,270 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,24,081 हो गई।
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,135 हो चुकी है।
जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 366 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ कर 1,14,733 हो गयी।
जम्मू-कश्मीर में महामारी से आठ और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,775 हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।