कोविड-19 : पुडुचेरी में 1,702, अरुणाचल में 360 और मिजोरम में 296 नए मामले
By भाषा | Updated: May 21, 2021 12:42 IST2021-05-21T12:42:41+5:302021-05-21T12:42:41+5:30

कोविड-19 : पुडुचेरी में 1,702, अरुणाचल में 360 और मिजोरम में 296 नए मामले
पुडुचेरी/आइजोल/ईटानगर, 21 मई पुडुचेरी में कोविड-19 के 1,702 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93,167 हो गई। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 360 और मिजोरम में 296 नए मामले सामने आने के बाद दोनों राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर क्रमश: 23,159 और 9,740 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी में संक्रमण से 26 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,295 हो गई। इस अवधि में अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और यहां मृतक संख्या क्रमश: 89 और 30 बनी है।
पुडुचेरी के स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 73,936 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 17,936 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
अरुणाचल प्रदेश के राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने बताया कि राज्य में 20,339 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 2,731 लोगों का अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
मिजोरम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में 2,303 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 7,407 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।