लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 : आंध्र में 1,171 सिक्किम में 62 नए मामले

By भाषा | Updated: September 23, 2021 20:59 IST

Open in App

अमरावती/ गंगटोक/ पणजी/श्रीनगर, 23 सितंबर आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,171 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,43,244 हो गई है। वहीं, महामारी से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,108 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,207 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,15,387 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 13,749 हो गई है।

पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 255 नए मामले सामने आए। इसके बाद चित्तूर में 158, कृष्णा में 147, एसपीएस नेल्लोर में 145, प्रकाशम में 141, गुंटूर में 101 और पश्चिम गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए।

चित्तूर और एसपीएस नेल्लोर में कोविड-19 से तीन-तीन मरीजों की मौत हुई। कृष्णा में दो जबकि प्रकाशम, विशाखापत्तनम और पश्चिम गोदावरी जिले में संक्रमण से एक-एक मरीज की जान गयी।

इस बीच, सिक्किम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,136 हो गई जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 382 पर पहुंच गयी।संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी सिक्किम से 30, पश्चिम सिक्किम से 18, दक्षिण सिक्किम से 13 और उत्तरी सिक्किम से एक नए मरीज की सूचना मिली।

सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 644 हो गई है। राज्य में अब तक 29,798 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। संक्रमण की दर 9.6 प्रतिशत बनी हुई है जबकि ठीक होने की दर 96.7 प्रतिशत हो गयी है। सिक्किम में कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र आबादी के 60.93 प्रतिशत लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

वहीं, गोवा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 1,75,872 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 3,297 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 54 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,71,599 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 976 हो गयी है।

गोवा में बीते 24 घंटे के दौरान 6,014 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है। राज्य में अब तक 13,19,979 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 172 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,28,590 हो गयी जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 4,419 पर ही स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में जम्मू क्षेत्र से 21 जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 151 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 67 नए मरीज मिले जबकि बारामूला जिले में 36 नए मामले सामने आए।

केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,617 हो गयी है जबकि अब तक 3,22,554 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 46 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट38 वर्षीय बेटा, 60 वर्षीय मां फंदे से लटके, 5 और 2 साल के 2 छोटे बच्चे फर्श पर मिले, एक परिवार के 4 सदस्य घर पर मृत मिले

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

ज़रा हटकेगाजीपुर ग्राम पंचायतः 26 जनवरी से 15 गांवों की बहुओं-लड़कियों के कैमरा वाले मोबाइल बैन?, सुजनाराम चौधरी ने कहा-शादियों, सामाजिक कार्यक्रमों या पड़ोसी घर भी नहीं...

विश्व2021 में चीन छोड़कर हांगकांग, इक्वाडोर और बहामास होते हुए छोटी नाव से फ्लोरिडा पहुंचा गुआन हेंग?, शिनजियांग के निरोध केंद्रों का गुप्त रूप से वीडियो यूट्यूब पर जारी कर चीनी सच को दिखाया?

भारत अधिक खबरें

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में