कोविड: आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 16,167 नए मामले, 104 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:38 IST2021-05-27T22:38:24+5:302021-05-27T22:38:24+5:30

Kovid: 16,167 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 104 dead | कोविड: आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 16,167 नए मामले, 104 लोगों की मौत

कोविड: आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 16,167 नए मामले, 104 लोगों की मौत

अमरावती, 27 मई आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 21,385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,43,577 हो गई। राज्य में नए मामलों की संख्या संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की तुलना में लगातार कम हो रही है।

ताजा बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक 104 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई। राज्य में अब 1,86,782 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 14,46,244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 10,531 मरीजों की मौत हो चुकी है।

चित्तूर जिले से 2,967 और पूर्वी गोदावरी जिले से 2,325 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चित्तूर में सबसे ज्यादा 14 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid: 16,167 new cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh, 104 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे