कोरियाई बैंड ‘बीटीएस’ के सदस्य सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 24, 2021 15:22 IST2021-12-24T15:22:49+5:302021-12-24T15:22:49+5:30

Korean band 'BTS' member Suga infected with corona virus | कोरियाई बैंड ‘बीटीएस’ के सदस्य सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित

कोरियाई बैंड ‘बीटीएस’ के सदस्य सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर कोरियाई पॉप बैंड ‘बीटीएस’ के सदस्य सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

‘बीटीएस’ की प्रबंधन कम्पनी ‘बिग हिट एंटरटेंमेंट’ ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 28 वर्षीय सुगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और पृथक-वास में हैं। बृहस्पतिवार को दक्षिण कोरिया लौटने के बाद पीसीआर जांच में वह संक्रमित पाए गए।

बयान में कहा गया, ‘‘ सुगा ने अगस्त में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली थी। अभी उनमें संक्रमण के कोई लक्षण भी नहीं है। वह स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए घर पर ही पृथक रह रहे हैं।’’

सुगा का असली नाम मिन यंग-गी है। वह बैंड के अन्य सदस्य आरएम, जिन, जे-होप, जिमिन, वी और जुंगकुक के सम्पर्क में नहीं आए हैं।

‘बीटीएस’ को ‘बैंग्टन सोनीओंदन’ के नाम से भी पहचाना जाता है और हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी वे कुछ समय के लिए प्रस्तुति नहीं देंगे और आराम करेंगे। बैंड ने हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में प्रस्तुति दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Korean band 'BTS' member Suga infected with corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे