Kolkata TMC-BJP WB: क्या बीजेपी में शामिल हो रहे सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक?, देखिए तृणमूल कांग्रेस महासचिव ने क्या कहा!, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2025 13:35 IST2025-02-27T13:34:05+5:302025-02-27T13:35:31+5:30
Kolkata TMC-BJP WB: डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा कि वह ‘‘पार्टी के भीतर गद्दारों को बेनकाब करते रहेंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान किया था।’’

file photo
Kolkata TMC-BJP WB: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मतभेद की खबरों को खारिज किया और उनके प्रति अपनी निष्ठा दोहराई। यहां पार्टी के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘मैं तृणमूल कांग्रेस का एक निष्ठावान सिपाही हूं और मेरी नेता ममता बनर्जी हैं।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग कह रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं, वे झूठी अफवाहें फैला रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों को जानता हूं जो ऐसी झूठी खबरें फैला रहे हैं।
#Watch: #TMC MP & party national general secretary Abhishek Banerjee refutes claims of him joining the #BJP.
— Pooja Mehta (@pooja_news) February 27, 2025
Says, “Some people are saying that I am joining the BJP. Even with my slit throat, I will say Mamata Banerjee Zindabad. I am not beimaan.” @abhishekaitcpic.twitter.com/ZIJCXoEP20
VIDEO | TMC MP Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) addresses party workers at Netaji Indoor Stadium, Kolkata. He says, "Till the time all of you are with us, we will continue to demolish BJP's 'chakravyuh'... Those who spoke ill about the party have been identified. I was the one… pic.twitter.com/4HeVzVAZVY— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2025
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनके निहित स्वार्थ हैं।’’ डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने यह भी कहा कि वह ‘‘पार्टी के भीतर गद्दारों को बेनकाब करते रहेंगे, जैसा कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान किया था।’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की बैठक में कहा कि जब तक निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं होगा, तब तक स्वतंत्र चुनाव नहीं हो सकते।
तृणमूल की बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि हम उन फर्जी मतदाताओं की पहचान करेंगे, जिन्हें भाजपा की मदद से पंजीकृत किया गया है। ज्ञानेश कुमार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त करने पर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा निर्वाचन आयोग को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। हम बाहरी लोगों को बंगाल पर कब्जा नहीं करने देंगे।
भाजपा ने हरियाणा, गुजरात के नकली मतदाताओं का नामांकन कराकर दिल्ली और महाराष्ट्र में चुनाव जीते। अगर जरूरत पड़ी तो हम मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को हटाने की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग कार्यालय के समक्ष धरना देंगे।