कोलकाता के पुलिस आयुक्त, दो अन्य आईपीएस अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए मिलेगा पदक

By भाषा | Updated: August 11, 2021 14:32 IST2021-08-11T14:32:57+5:302021-08-11T14:32:57+5:30

Kolkata Police Commissioner, two other IPS officers to get medals for outstanding service | कोलकाता के पुलिस आयुक्त, दो अन्य आईपीएस अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए मिलेगा पदक

कोलकाता के पुलिस आयुक्त, दो अन्य आईपीएस अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए मिलेगा पदक

कोलकाता, 11 अगस्त कोलकाता के पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा और दो अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर इस साल के मुख्यमंत्री के ‘उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक’ से सम्मानित किया जाएगा। अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी मित्रा, अतिरिक्त महानिदेशक (सुधारात्मक सेवाएं) पीयूष पांडे, पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर बंगाल) देवेंद्र प्रकाश सिंह को पुरस्कार के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के गृह विभाग द्वारा चुना गया है।

अधिकारी ने बताया कि मित्रा को इस साल विधानसभा चुनाव के संचालन में ‘‘उनकी सराहनीय सेवा’’ के लिए पुरस्कार दिया जा रहा है। वह इस साल सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि आईपीएस अधिकारी - पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) आनंद कुमार, कूच बिहार एसपी सुमित कुमार, सुंदरबन एसपी भास्कर मुखर्जी, पुरबा मेदिनीपुर एसपी अमरनाथ के., पश्चिम मेदिनीपुर एसपी दिनेश कुमार, कोलकाता पुलिस संयुक्त आयुक्त सैयद वकार रजा और कोलकाता पुलिस विशेष कार्यबल (एसटीएफ) उपायुक्त अपराजिता राय को ‘प्रशंसनीय सेवा के लिए पुलिस पदक’ दिए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kolkata Police Commissioner, two other IPS officers to get medals for outstanding service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे