मिसाल! कोरोना से मरने वाले कोलकाता के शख्स ने अपना शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए किया दान

By विनीत कुमार | Published: January 30, 2022 10:30 AM2022-01-30T10:30:54+5:302022-01-30T10:30:54+5:30

कोलकाता के रहने वाले एक शख्स ने अपना शरीर रिसर्च के लिए दान किया है। शख्स की मौत कोरोना महामारी की वजह से हुई है। शख्स ने मौत से पहले अपना शरीर दान करने का फैसला किया।

Kolkata man dies of coronavirus donates body for medical research | मिसाल! कोरोना से मरने वाले कोलकाता के शख्स ने अपना शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए किया दान

कोरोना से मरने वाले शख्स ने अपना शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए किया दान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights89 साल के निर्मल दास ने कोविड पर रिसर्च के लिए अपना शरीर दान किया।निर्मल दास कैंसर से भी पीड़ित थे और कोलकाता के न्यू टाउन एरिया के रहने वाले थे।

कोलकाता: दुनिया में कोरोना महामारी के फैलने के दो साल से अधिक का समय हो जाने के बावजूद इसे पूरी तरह खत्म किए जाने का कोई रास्ता नहीं खोजा जा सका है। कोरोना वायरस के अलग-अलग वेरिएंट से आ रही नई लहरें मुश्किलों का सबब बनी हुई है। वैसे वैक्सीन से इस महामारी से लड़ाई में कुछ मदद जरूर मिली है पर अभी भी ये चिंता का सबब बना हुआ है। 

इन सबके बीच कोरोना से जान गंवाने वाले कोलकाता के एक शख्स ने अपना शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया है। मेडिकल रिसर्च के लिए अपना शरीर दान करने वाले शख्स की पहचान निर्मल दास के तौर पर सामने आई है। इससे पहले पिछले साल भी कोविड पर रिसर्च के लिए कोलकाता की ही एक महिला के शरीर दान करने की भी खबरें आई थीं।

कैंसर से भी पीड़ित थे निर्मल दास

अधिकारियों के अनुसार 89 साल के निर्मल दास के शव को शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया है। दास कैंसर से भी पीड़ित थे और कोलकाता के न्यू टाउन एरिया के रहने वाले थे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में शानिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3512 नए मामले सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को 3805 केस आए थे।

बहरहाल, संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 19 लाख 90 हजार 179 हो गयी है। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण के कारण 35 और लोगों की मौत शनिवार को हो गई, जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 20,550 पहुंच गया है। 

प्रदेश में शुक्रवार को 3805 नए मामले सामने आए थे और 34 लोगों की मौत हो गई थी। बुलेटिन के अनुसार राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 7,811 कम होकर 37,918 हो गई है। इसमें कहा गया है कि 19,31,711 लोग अब तक बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में संक्रमण मुक्त हुए 11,288 लोग शामिल हैं। 

Web Title: Kolkata man dies of coronavirus donates body for medical research

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे