कोकराझार (असम), नौ दिसंबर बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के चुनाव में लागू आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कोकराझार से सांसद नाबा सरनिया पर मामला दर्ज किया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दूसरे चरण के लिए सलाकती में मंगलवार को प्रचार करने के बाद सरनिया के समर्थकों और विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सरनिया को मतदाताओं के बीच रुपये बांटने के आरोप में हिरासत में ले लिया।
अधिकारियों ने कहा कि गण सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष सरनिया को पहले सलाकती पुलिस थाने ले जाया गया और उसके बाद उन्हें कोकराझार पुलिस थाने ले जाया गया, जहां रात भर हिरासत में रखे जाने के बाद बुधवार की सुबह छोड़ दिया गया।
पुलिस ने कहा कि सांसद के पास से 30 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
सरनिया ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने नहीं गए थे बल्कि उल्फा के एक दिवंगत सदस्य के परिजनों से मिलने गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।