Weather Today Update: कहीं भीषण गर्मी तो कहीं मूसलाधार बारिश! जानें आने वाले 3-4 दिनों में कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम

By आजाद खान | Published: June 18, 2023 10:53 AM2023-06-18T10:53:02+5:302023-06-18T12:52:30+5:30

हालांकि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कमजोर होने से मॉनसून एक बार फिर से मजबूत हुआ है और यह जल्द ही देश के अन्य राज्यों तक भी पहुंच जाएगा।

know how will be the weather of your state in the coming 3-4 days imd monsoon | Weather Today Update: कहीं भीषण गर्मी तो कहीं मूसलाधार बारिश! जानें आने वाले 3-4 दिनों में कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsइन दिनों पूरे देश के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं पर गर्मी तो कहीं बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों के लिए यह कहा है कि अभी ऐसा ही मौसम जारी रह सकता है।

Weather Update: पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं पर गर्मी तो कहीं पर बारिश हो रही है और कहीं कहीं हीटवेव का प्रकोप जारी है। ऐसे में मौसम विभाग की अगर माने तो देश के कई हिस्सों में आने वाले दो तीन दिन में मौसम में कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है। 

एक तरफ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर लगभग पूरे उत्तर भारत गर्मी और हीटवेव की चपेट में है। हालांकि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कमजोर होने से देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून के सक्रिय होने की खबर आ रही है और वहां बारिश भी शुरू हो गई है। 

इन राज्यों में पड़ रही है गर्मी, जारी है हीटवेव

बता दें कि देश के कई राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा आदि में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है और उत्तर भारत के कुछ राज्य तो खतरनाक हीटवेव के चपेट में हैं। आईएमडी के अनुसार, यूपी में 20 जून के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 

विभाग ने कई राज्यों को लेकर यह संभावना जताई है कि यहां पर गर्मी का कहर जारी रहेगा और चार पांच दिन तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं देश के कुछ अलग हिस्सों में भीषण गर्मी के बाद मौसम शुष्क बना हुआ है। 

इन राज्यों में हो रही है बारिश

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण गुजरात और राजस्थान में बारिश देखी गई है। यही नहीं देश की राजधानी दिल्ली में इससे पहले बारिश देखी गई है और आज वहां हल्की बारिश होने की संभावना है। यही नहीं मॉनसून के एक  बार फिर से मजबूत होने के कारण केरल में आज बारिश हुई है। यही नहीं असम में बारिश होते हुए देखा गया है जिस कारण वहां पर हालात और गंभीर होते दिख रहे है। बारिश के कारण असम के 10 जिलों में बाढ़ भी आया है। 

उधर महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। यहां पर पर 21 जून तक तेज बारिश होने के आसार है। यही नहीं अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी वर्षा होने की खबर है। 
 

Web Title: know how will be the weather of your state in the coming 3-4 days imd monsoon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे