लाइव न्यूज़ :

राम मंदिर ट्रस्ट पर कैसे बनी अयोध्या के नाराज संतों की सहमति, शाह से मिला आश्वासन! 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2020 10:00 IST

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार के इस फैसले के विरोध की रूपरेखा तैयार होने लगी। लेकिन शाम होते-होते संतों की नाराजगी दूर हो गई। अगले दिन होने वाली बैठक भी टाल दी गई।

Open in App
ठळक मुद्देदोपहर बाद श्रीराम जन्मभूमि न्यास के उत्तराधिकारी कमलनयन दास को मनाने का दौर जारी हुआ।इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह से संपर्क हुआ।

केंद्र सरकार ने अयोध्या में ‘‘विशाल और भव्य’’ राम मंदिर के निर्माण के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय एक स्वतंत्र ट्रस्ट का गठन किया। लेकिन गुरुवार सुबह अयोध्या के संतों के असहमति के स्वर फूट पड़े। राम मंदिर आंदोलन से जुड़े अयोध्या के संतों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि ट्रस्टियों का चयन किस आधार पर किया गया। श्रीरामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के समर्थन में तमाम साधु-संत जमा होने लगे। मीडिया में भी बयानबाजी शुरू हो गई। सरकार के इस फैसले के विरोध की रूपरेखा तैयार होने लगी। लेकिन शाम होते-होते संतों की नाराजगी दूर हो गई। अगले दिन होने वाली बैठक भी टाल दी गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 जनवरी की सुबह का वक्त था। अयोध्या की मणिराम छावनी में संत-महंत जमा होने लगे। मुद्दा था राम मंदिर ट्रस्ट में राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास को शामिल ना किया जाना। तय किया गया कि दोपहर तीन बजे एक बैठक में सामूहिक विरोध की रणनीति तय की जाएगी। इसकी खबर शासन और प्रशासन के लोगों को हुई तो उनके हांथ-पैर फूल गए।

बीजेपी विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय और बीजेपी के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र आनन-फानन में मणिराम छावनी पहुंचे। लेकिन उन्हें छावनी के गेट से ही बेरंग वापस लौटा दिया गया। इसके बाद यह प्रतिनिधिमंडल दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास से मिलने पहुंचा और समझा-बुझाकर गुस्सा शांत कराया। लेकिन असली मुद्दा था महंत नृत्य गोपालदास की नाराजगी दूर करना। 

दोपहर बाद श्रीराम जन्मभूमि न्यास के उत्तराधिकारी कमलनयन दास को मनाने का दौर जारी हुआ। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह से संपर्क हुआ। उनसे वार्ता के बाद आश्वासन मिलने पर कमलनयन दास सहमत हो गए लेकिन किसी समाधान तक पहुंचने से पहले महंत नृत्य गोपालदास की सहमति आवश्यक थी। उस वक्त तक महंत एकांत में जा चुके थे।

शाम करीब साढ़ चार बजे वार्ताकार महंत नृत्य गोपालदास के सामने पहुंचे। उन्हें बताया गया कि किन कारणों से फिलहाल उनका नाम ट्रस्ट में शामिल नहीं किया जा सका है लेकिन भविष्य में उनके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उसके बाद न्यास अध्यक्ष के मुंह से निकला ठीक है। और वार्ताकारों ने राहत की सांस ली।

विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने बताया कि सभी संत रामजन्मभूमि पर भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण चाहते हैं और अब कोई नाराजगी नहीं है। न्यास अध्यक्ष जल्द ही ट्रस्ट में शामिल होंगे क्योंकि तीन स्थान रिक्त रखे गये हैं। वहीं महंत कमल नयन दास ने भी कहा कि संतों के सम्मान में सब आन्दोलित थे लेकिन अब सब ठीक हो गया है।

टॅग्स :राम मंदिरअयोध्याअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतराम मंदिर में ध्वज फहराने पर पाक की टिप्पणी पर भारत ने की कड़ी निंदा, कहा- 'उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं'

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई