पढ़िए, जेईई एडवांस की पूरी डिटेल व JEE Main और JEE Advance में अंतर

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: April 30, 2018 19:30 IST2018-04-30T19:29:38+5:302018-04-30T19:30:44+5:30

जेईई मेन में अच्छी रैंक लाने वालों को एनआईटी व अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है, आईआईटी एडवांस पास करने वाले को देश के आईआईटी कॉलेज में दाखिला मिलता है।

Know difference between JEE Main and JEE Advance | पढ़िए, जेईई एडवांस की पूरी डिटेल व JEE Main और JEE Advance में अंतर

Difference between JEE Main and JEE Advance

Highlightsजेईई मेन 2018 के रिजल्ट घोषितअब जेईई एडवांस के लिए 2 मई से होंगे रजिस्ट्रेशनइस बार जेईई एडवांस में 2,24,000 प्रतियोगी छात्र-छात्राएं बैठेंगी

भारत में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए दो तरह की परीक्षा आयोजित की जाती हैं। पहली संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (जेईई मेन) और दूसरी संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (जेईई एडवांस)। आईआईटी मेन के मेरिट वाले छात्रों को देश के एनआईटी, सीएफटीआईएस व अन्य इंजीनियरिंग संस्‍थानों में प्रवेश मिलते हैं। जबकि आईआईटी एडवांस के जरिए देश के 23 आईआईटी कॉलेज में दाखिला दिया जाता है। लेकिन आईआईटी एडवांस की परीक्षा में वही छात्र शामिल हो सकते हैं, जो जेईई मेन क्वालिफाई करते हों। JEE Main 2018 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। आज ही रैंक के आधार पर यह तय हो जाएगा कि कौन से छात्र JEE Advance 2018 के योग्य हैं और किन्हें जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा।

यहां पढ़ेंः CBSE ने जारी किया IIT JEE 2018 का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

जेईई मेन की परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल ऑफलाइन एग्जाम 8 अप्रैल और ऑनलाइन 15 -16 अप्रैल को आयोजित कराई थी। जबकि आंसर की 24 अप्रैल को जारी कर दी गई थी। इस दौरान करीब 104 शहरों के 1613 सेंटर्स और विदेश के 8 सेंटर्स पर आयोजित हुई परीक्षाओं में लगभग 10.43 लाख छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिया था। आज आए  JEE Main 2018 Result (Paper 1) को  jeemain.nic.in या www.results.nic.in पर देखा जा सकता है।

इसके बाद जेईई मेन की काउंसिलिंग (JEE Main 2018 Counselling) की प्रक्रिया शुरू होगी। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) और काउंसिलिंग सेंट्रल सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) यह प्रक्रिया संपन्न करेगा। जबकि दूसरी जेईई मेन क्वालिफाई करने वाले वे छात्र जिन्हें जेईई एडवांस भी क्वालिफाई करने भरोसा है वे इस प्रक्रिया में लग जाएंगे। पढ़िए जेईई एडवांस के बारे में विस्तार से-

जेईई एडवांस है क्या है?

जेईई एडवांस एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए देश के 23 आईआईटी संस्‍थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत छात्र बी. टेक, बी. एस, बी. आर्क जैसी स्नातक डि‌ग्रियों की पढ़ाई करते हैं।

जेईई एडवांस 2018 के बारे में पूरी जानकारी

इस साल जेईई एडवांस की परीक्षा आईआईटी कानपुर आयोजित करेगा। जेईई एडवांस परीक्षा इस साल 20 मई 2018 को होगी। इसके दो पेपर होंगे। पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और पेपर 2 दोपहर के 2 बजे से शाम के 5 बजे तक होगा। इसमें अहम बात यह है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस केवल कंप्यूटर आधारित यानी ऑनलाइन ही होगी।

जेईई एडवांस 2018
घटनातारीख
जेईई मेन्स 2018 परिणाम की घोषणा और जेईई एडवांस 2018 के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची    30 अप्रैल 2018
जेईई एडवांस 2018 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने की तिथि02 मई 2018
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि07 मई 2018
पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि08 मई 2018
प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि14 मई 2018 से
जेईई एडवांस 2018 परीक्षा तिथि पेपर 120 मई 2018 (09:00 -: 12:00 IST)
जेईई एडवांस 2018 परीक्षा तिथि पेपर 2  20 मई 2018 (14:00 – 17:00 IST)
उत्तर पत्रिका का आधिकारिक प्रकाशन29 मई 2018
जेईई एडवांस 2018 परिणाम की घोषणा10 जून 2018
काउंसिलिंग शुरुआतमध्य जून से

जेईई एडवांस 2018 में हुए हैं दो बदलाव

विगत वर्षों की तुलना में इस बाद जेईई एडवांस ने दो बदलाव किए हैं। पहला ये कि अब जेईई की परीक्षा ऑफलाइन नहीं होगी। यह पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी। जबकि बीते सालों की तरह इस बार जेईई मेन पेपर 1 में क्लालिफाई होने वाले शीर्ष 2,22,000 छात्र-छात्राओं के शीर्ष 2,24,000 प्रतियोगियों को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

जेईई एडवांस 2018 में बैठने के जेईई मेन रैंक के आलावा और क्या है पात्रता मापदंड

जेईई एडवांस में शामिल होने के प्राथमिक जरूरत तो यह है ही कि वो जेईई मेन की परीक्षा क्वालिफाई कर चुका है। लेकिन उसके साथ कुछ अन्य न्यूनतम अर्हताएं भी हैं जिनका का खयाल रखना होगा। जैसे-

उम्र: जेईई एडवांस 2018 परीक्षा में बैठने के लिए आवेदक 01 अक्टूबर 1993 या इस तिथि (अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग उम्मीदवारों के लिए पांच साल छूट) के बाद का जन्मा होना चाहिए।

अटेंप्ट: आवेदक 2016 या इससे पहले की जेईई उन्नत परीक्षा में सम्मिलित नहीं होना चाहिए।

योग्यता परीक्षा साल: आवेदक कक्षा 12 या इसके बराबर की कोई परीक्षा 2017 में पास किया हो या फिर 2018 में 12वीं की परीक्षा दी हो।

क्या नहीं होना चाहिएः आवेदक पहले से किसी आईआईटी कॉलेज में प्रवेश ना लिया हो।

जेईई एडवांस 2018 की परीक्षा का पैटर्न व पाठ्यक्रम

जेईई एडवांस परीक्षा के पाठ्यक्रम भी तय हो गए हैं। साथ ही पेपर ऑनलाइन मोड में होंगे और पेपर 1 और पेपर 2 दोनों 3-3 घंटे। पेपर आमतौर पर तीन भागों में बंटे होते हैं, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित। गणित वाले हिस्से में ही कुछ सवाल वास्तुकला एप्टीट्यूड टेस्ट के भी होते हैं। तीनों विषयों के अनुभाग इस तरह हैं-

जेईई एडवांस 2018 पाठ्यक्रम
विषयविषय के अनुभाग
भौतिक विज्ञानसामान्य विषयों, यांत्रिकी, थर्मल भौतिकी, बिजली और चुंबकत्व, प्रकाशिकी, आधुनिक भौतिकी
रसायन विज्ञानभौतिक रसायन विज्ञान (गैसीय और तरल राज्यों, परमाणु संरचना और रासायनिक संबंधों, ऊर्जा, रासायनिक संतुलन, electrochemistry, रासायनिक गतिकी, ठोस राज्य, समाधान, सतह रसायन शास्त्र, रसायन शास्त्र परमाणु); अकार्बनिक रसायन शास्त्र (अलगाव / तैयारी और निम्नलिखित गैर धातु के गुणों, तैयारी और निम्नलिखित यौगिकों, संक्रमण तत्वों (3 डी श्रृंखला) के गुणों, तैयारी और यौगिकों, अयस्कों और खनिजों, एक्सट्रैक्टिव धातु विज्ञान, गुणात्मक विश्लेषण के सिद्धांतों के गुणों); कार्बनिक रसायन (अवधारणाओं, तैयारी, गुण और हाइड्रोकार्बन, alkenes, alkynes, बेंजीन, फिनोल, विशेषता प्रतिक्रियाओं, कार्बोहाइड्रेट, अमीनो एसिड और पेप्टाइड्स, गुण और कुछ महत्वपूर्ण पॉलिमर का उपयोग करता है, प्रैक्टिकल कार्बनिक रसायन की प्रतिक्रियाओं की प्रतिक्रियाओं)
गणितएलजेब्रा, त्रिकोणमिति, विश्लेषणात्मक ज्यामिति (Analytical geometry), अंतर कलन (Differential calculus), अभिन्न कलन(Integral calculus), वेक्टर, मुक्तहस्त ड्राइंग(Freehand drawing), ज्यामितीय ड्राइंग, तीन आयामी धारणा है, कल्पना और सौंदर्य संवेदनशीलता(aesthetic sensitivity), वास्तु जागरूकता(Architectural awareness)

जेईई एडवांस 2018 में कैसे करें पंजीकरण

02 मई 2018 से जेईई एडवांस 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर फॉर्म उपलब्ध हो चुके हैं। रजिस्ट्रेन की अंतिम तारीख अंतिम तिथि 07 मई 2018 निर्धारित की गयी है।

कितनी है जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन फीस

सभी महिला उम्मीदवारों के लिए – रुपये 1300 + जीएसटी

अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग उम्मीदवारों के लिए – 1300 रुपये + जीएसटी

सभी पुरुष उम्मीदवारों के लिए – रुपये 2600 + जीएसटी

भारत में आईआईटी कॉलेज व उनमें उपलब्‍ध सीट

आईआईटी कॉलेज व सीटें
आईआईटी का नाम सीटों की संख्या
आईआईटी भुवनेश्वर   350
आईआईटी बॉम्बे    929
आईआईटी मंडी 150
आईआईटी दिल्ली851
आईआईटी इंदौर260
आईआईटी खड़गपुर1341
आईआईटी हैदराबाद285
आईआईटी जोधपुर180
आईआईटी कानपुर    827
आईआईटी मद्रास 838
आईआईटी गांधीनगर180
आईआईटी पटना225
आईआईटी रुड़की975
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद912
आईआईटी रोपड़260
आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी1090
आईआईटी, गुवाहाटी645
आईआईटी भिलाई120
आईआईटी गोवा90
आईआईटी पलक्कड़120
आईआईटी तिरुपति120
आईआईटी जम्मू120
आईआईटी धारवाड़120
कुल आईआईटी सीटें   10,988

 

कुछ अन्य संस्थान जो जेईई एडवांस रैंक को अपने संस्‍थान में प्रवेश का स्टैंडर्ड बनाते हैं

पेट्रोलियम और ऊर्जा (IIPE), विशाखापट्टनम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बंगलौर
विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (आईआईएसईआर), भोपाल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ
विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (आईआईएसईआर), मोहाली इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ
विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (आईआईएसईआर), कोलकाता इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ
विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (आईआईएसईआर), पुणे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ
विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान (आईआईएसईआर), तिरुवनंतपुरम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ
अंतरिक्ष विज्ञान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी), तिरुवनंतपुरम
पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी राजीव गांधी संस्थान (आरजीआईपीटी), रायबरेली

English summary :
Joint Entrance Examination 2018: Students who got good rank in JEE Main exam 2018 can get admission in NIT and other engineering colleges, and also eligible for JEE Advance Exam. Students should pass JEE Advance to gets admission in IIT Colleges in India.


Web Title: Know difference between JEE Main and JEE Advance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे