कॉलेज छात्रा को चाकू घोंपा

By भाषा | Updated: November 22, 2021 22:14 IST2021-11-22T22:14:16+5:302021-11-22T22:14:16+5:30

Knife stabbed college student | कॉलेज छात्रा को चाकू घोंपा

कॉलेज छात्रा को चाकू घोंपा

वायनाड (केरल), 22 नवंबर केरल के वायनाड में एक युवक ने सोमवार को 20 वर्षीय कॉलेज की छात्रा पर कई बार चाकू से वार किया। आरोपी के साथ छात्रा का प्रेम प्रसंग है।

युवती को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने कहा कि जख्म गहरे हैं लेकिन घाव जानलेवा नहीं हैं।

पुलिस के मुताबिक, पुलप्पल्ली की रहने वाली युवती यहां एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। पुलिस ने बताया कि पलक्कड़ के रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने उसे चाकू घोंप दिया।

पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया, “ हमारी शुरुआती जांच के अनुसार, उन दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग है लेकिन कुछ मसले थे। युवक अपने दोस्त के साथ उससे मुलाकात करने आया और छात्रा के चेहरे, हाथ और कंधे पर कई बार चाकू से वार किया।”

उन्होंने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Knife stabbed college student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे