कोलकाता में सुबह की सैर पर निकले व्यक्ति पर चाकू से हमला

By भाषा | Updated: July 14, 2021 13:12 IST2021-07-14T13:12:19+5:302021-07-14T13:12:19+5:30

Knife attacked a man who went on a morning walk in Kolkata | कोलकाता में सुबह की सैर पर निकले व्यक्ति पर चाकू से हमला

कोलकाता में सुबह की सैर पर निकले व्यक्ति पर चाकू से हमला

कोलकाता, 14 जुलाई दक्षिण कोलकाता के खिद्दरपुर इलाके में बुधवार को सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसका सामान लूट लिया।

मैदान पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट की है। करीब 40 वर्ष के आसपास का व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा मिला और वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम बदमाशों का पता लगाने के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। व्यक्ति की चोटें गंभीर हैं। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या उसकी किसी के साथ कोई निजी दुश्मनी थी।’’

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति पर हमला करने से पहले बदमाशों ने नजदीक में ही झपटमारी की एक और वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम उस मामले की भी जांच कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Knife attacked a man who went on a morning walk in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे