2025 तक छह लाख ड्रोन बनाने का लक्ष्य, गरुड़ एयरोस्पेस ने कहा-छह लाख रोजगार पैदा होंगे, ‘सेवा के रूप में ड्रोन’ नाम से पहल शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 24, 2022 02:40 PM2022-02-24T14:40:51+5:302022-02-24T14:41:42+5:30

Kisan Drones: कृषि प्रौद्योगिकियों के विकास से हम अगले 25 वर्षों में जलवायु परिवर्तन की गंभीर चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपटने में सक्षम होंगे।

Kisan Drones create new jobs 6 lakh Garuda Aerospace targets make 6 lakh drones announced 'Drone-as-a-Service' initiative farmers and agriculture  | 2025 तक छह लाख ड्रोन बनाने का लक्ष्य, गरुड़ एयरोस्पेस ने कहा-छह लाख रोजगार पैदा होंगे, ‘सेवा के रूप में ड्रोन’ नाम से पहल शुरू

कंपनी की 90 प्रतिशत विनिर्माण सुविधाएं किसान ड्रोन के लिए समर्पित हैं।

Highlightsकृषि क्षेत्र के लिए ‘सेवा के रूप में ड्रोन’ नाम से एक पहल शुरू की है।छह लाख ड्रोन बनाने का लक्ष्य तय किया है।कीटनाशकों तथा उर्वरकों के छिड़काव के लिए अत्याधुनिक तकनीक की मदद मिल सकेगी।

Kisan Drones: ड्रोन विनिर्माण से जुड़े स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने अपनी किसान ड्रोन पहल के तहत 2025 तक छह लाख ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है, जिससे छह लाख रोजगार के मौके पैदा होने की उम्मीद है। कंपनी ने कृषि क्षेत्र के लिए ‘सेवा के रूप में ड्रोन’ नाम से एक पहल शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में गुड़गांव और चेन्नई स्थित किसान ड्रोन विनिर्माण संयंत्रों का उद्घाटन किया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "गरुड़ एयरोस्पेस ने अपनी किसान ड्रोन पहल के तहत छह लाख ड्रोन बनाने का लक्ष्य तय किया है, जिससे किसान को कीटनाशकों तथा उर्वरकों के छिड़काव के लिए अत्याधुनिक तकनीक की मदद मिल सकेगी।" गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि कंपनी की 90 प्रतिशत विनिर्माण सुविधाएं किसान ड्रोन के लिए समर्पित हैं।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान केंद्र देश भर के किसानों को डिजिटल और हाई-टेक सेवाएं मुहैया कराने के लिए किसान ड्रोन, रसायन मुक्त जैविक खेती, सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देगा। निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए यह घोषणा की थी। समावेशी विकास के तहत सरकार फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण और कीटनाशकों के छिड़काव के लिए 'किसान ड्रोन' के उपयोग को बढ़ावा देगी।

Web Title: Kisan Drones create new jobs 6 lakh Garuda Aerospace targets make 6 lakh drones announced 'Drone-as-a-Service' initiative farmers and agriculture 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे