PM Kisan: किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें अप्‍लाई, बहुत ही कम रेट पर खेती के लिए आसानी से मिलेगा लोन

By स्वाति सिंह | Published: December 26, 2020 01:23 PM2020-12-26T13:23:10+5:302020-12-26T13:29:00+5:30

किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। वेबसाइट में फॉर्मर टैब की दाईं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फार्म का विकल्प दिया है।

Kisan Credit Card: What Limit & New Interest Rate of KCC? Apply Online Now | PM Kisan: किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें अप्‍लाई, बहुत ही कम रेट पर खेती के लिए आसानी से मिलेगा लोन

किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाता है।

Highlightsपीएम किसान योजना के ताहत 2000 रुपए की 7वीं किस्‍त आने लगी है। केंद्र की मोदी सरकार ने 25 दिसंबर को इसे जारी कर दिया है।पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट पर किसान क्रेडिट कार्ड फार्म दिया गया है।

पीएम किसान योजना के ताहत 2000 रुपए की 7वीं किस्‍त आने लगी है। केंद्र की मोदी सरकार ने 25 दिसंबर को इसे जारी कर दिया है। इसके साथ आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन देने का ऐलान भी पहले हुआ है। ऐसे में कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया गया है। इससे किसानों को आसान किस्‍तों और कम ब्‍याज पर कर्ज मिलेगा।

पीएम किसान स्कीम की वेबसाइट पर किसान क्रेडिट कार्ड फार्म दिया गया है। इसमें निर्देश है कि बैंक सिर्फ 3 दस्तावेज लें और उसके आधार पर ही लोन दें। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो ली जाएगी। इसके साथ ही शपथ पत्र देना होगा जिसमें यह बताना होगा कि किसी दूसरे बैंक से कर्ज तो नहीं लिया। मौजूदा समय में लगभग 6.67 करोड़ सक्रिय केसीसी खाते हैं। को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया,  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया  

किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। वेबसाइट में फॉर्मर टैब की दाईं तरफ डाउनलोड किसान क्रेडिट फार्म का विकल्प दिया है। यहां से फॉर्म को प्रिंट करें और भरकर नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं। सरकार ने कार्ड की वैलिडिटी पांच साल रखी है।  

किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाता है। वैसे तो लोन पर ब्याज दर 9 फीसदी है, लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड पर सरकार दो फीसदी की सब्सिडी देती है। इस तरह किसान क्रेडिट कार्ड पर किसान को 7 फीसदी की दर से लोन मिलता है।  

Web Title: Kisan Credit Card: What Limit & New Interest Rate of KCC? Apply Online Now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे