किसान आंदोलन: शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से की मुलाकात

By भाषा | Updated: January 31, 2021 22:04 IST2021-01-31T22:04:50+5:302021-01-31T22:04:50+5:30

Kisan agitation: SAD chief Sukhbir Badal met Rakesh Tikait at Ghazipur border | किसान आंदोलन: शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से की मुलाकात

किसान आंदोलन: शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से की मुलाकात

चंडीगढ़, 31 जनवरी शिरोमणी अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की और उन्हें ‘सरोपा’ भेंट किया। बादल ने टिकैत को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी किसान आंदोलन का समर्थन करती है।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि बादल ने कहा कि टिकैत ने अपने पिता और दिग्गज किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के पदचिन्हों पर चलकर कृषक समुदाय को गौरवान्वित किया है।

इसमें कहा गया कि उन्होंने महेंद्र सिंह टिकैत और शिअद के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल की किसानों के हक के लिये लड़ी गई साझा लड़ाई को याद किया।

बयान के मुताबिक, शिअद अध्यक्ष ने उन किसानों के परिजनों से भी मुलाकात की जिनके रिश्तेदार 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से लापता हैं। बादल ने उन लोगों से भी मुलाकात की जिनके परिजन किसान आंदोलन के “समर्थन” की वजह से जेल में हैं।

बादल ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी ऐसे लोगों का मुद्दा उठाएगी और उन्हें कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने अपनी पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख हरमीत सिंह कालका से राष्ट्रीय राजधानी में एक नियंत्रण-कक्ष बनाने का भी अनुरोध किया जहां पीड़ित परिवारों को जैसी और जब जरूरत हो सहायता उपलब्ध कराई जा के।

उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपने विरोधों को दरकिनार कर किसानों के मुद्दे पर साथ आने की भी अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kisan agitation: SAD chief Sukhbir Badal met Rakesh Tikait at Ghazipur border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे