बैलगाड़ी पर सवार हुईं पुद्दुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी, रास्ते में गिरा आइफोन, क्षतिग्रस्त मिला

By भाषा | Updated: September 14, 2019 19:58 IST2019-09-14T19:58:12+5:302019-09-14T19:58:12+5:30

बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और अधिकारियों के साथ यहां पहुंचीं पूर्व आईपीएस अधिकारी का फोन काफी तलाशी के बाद एक झाड़ी में मिला लेकिन यह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। यह फोन तब गिर गया था जब बेदी एक बैलगाड़ी में सवार हुई थीं।

Kiran Bedi, Lt. Governor of Puducherry riding on bullock cart, iPhone dropped on the way, found damaged | बैलगाड़ी पर सवार हुईं पुद्दुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी, रास्ते में गिरा आइफोन, क्षतिग्रस्त मिला

जल समृद्ध पुडुचेरी’ अभियान में हिस्सा लेने एक झील के किनारे पहुंची थीं।

Highlightsराज निवास के एक अधिकारी ने बताया कि बेदी ने एक दूसरे मोबाइल फोन से अपना नंबर मिलाया।फिर रिंगटोन की आवाज से झाड़ियों में गिरे अपने आईफोन तक पहुंचीं। 

पुद्दुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी का महंगा आईफोन शनिवार को उस वक्त गायब हो गया जब वह यहां ‘हरित पुडुचेरी और जल समृद्ध पुडुचेरी’ अभियान में हिस्सा लेने एक झील के किनारे पहुंची थीं।

जल निकाय के संरक्षण के लिये बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और अधिकारियों के साथ यहां पहुंचीं पूर्व आईपीएस अधिकारी का फोन काफी तलाशी के बाद एक झाड़ी में मिला लेकिन यह आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। यह फोन तब गिर गया था जब बेदी एक बैलगाड़ी में सवार हुई थीं।

राज निवास के एक अधिकारी ने बताया कि बेदी ने एक दूसरे मोबाइल फोन से अपना नंबर मिलाया और फिर रिंगटोन की आवाज से झाड़ियों में गिरे अपने आईफोन तक पहुंचीं। 

Web Title: Kiran Bedi, Lt. Governor of Puducherry riding on bullock cart, iPhone dropped on the way, found damaged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे