जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याएं: चंडीगढ़ में कई संगठनों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: October 9, 2021 22:08 IST2021-10-09T22:08:53+5:302021-10-09T22:08:53+5:30

Killings of civilians in Jammu and Kashmir: Several organizations demonstrated in Chandigarh | जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याएं: चंडीगढ़ में कई संगठनों ने किया प्रदर्शन

जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याएं: चंडीगढ़ में कई संगठनों ने किया प्रदर्शन

चंडीगढ़, नौ अक्टूबर जम्मू कश्मीर में हाल में आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों की हत्या को लेकर कई सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने शनिवार को यहां प्रदर्शन किया और बर्बर अपराध की निंदा की।

चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित मुख्य व्यावसायिक परिसर में शाम को विरोध प्रदर्शन किया गया। आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इस तरह के जघन्य अपराधों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और कश्मीरी पंडितों के संगठन ‘कश्मीर सहायक सभा’ सहित विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वालों में से कई लोगों ने कहा कि हिंदू और सिख समुदाय के सदस्यों को चुनिंदा रूप से निशाना बनाया गया है।

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में कई नागरिकों की हत्याएं हुई हैं। बृहस्पतिवार को श्रीनगर में प्राचार्य सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद की हत्या कर दी गई। इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित समुदाय के माखन लाल बिंद्रू, बिहार के निवासी विक्रेता वीरेंद्र पासवान की हत्या कर दी थी।

कश्मीर सहायक सभा, चंडीगढ़ के महासचिव राजेश पंडिता ने कहा कि हाल में घाटी में अल्पसंख्यकों (सिखों और हिंदुओं) की चुनिंदा और सुनियोजित हत्याओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय के कई लोग, जिन्हें 2010-11 में पुनर्वास पैकेज के तहत नौकरी दी गई थी, अब अपनी जान के डर से जम्मू जाने लगे हैं। पंडिता ने कहा, ‘‘सरकार को कश्मीर घाटी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Killings of civilians in Jammu and Kashmir: Several organizations demonstrated in Chandigarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे