लाइव न्यूज़ :

कश्मीर में हुई हत्याएं अल्पसंख्यकों को भयभीत कर घाटी से निकालने की ‘कुत्सित योजना’ : बेग

By भाषा | Updated: October 9, 2021 19:32 IST

Open in App

श्रीनगर, नौ अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग ने शनिवार को कहा कि हाल में कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्याएं उन्हें भयभीत कर घाटी से निकाले की ‘कुत्सित योजना’ प्रतीत होती है।

उन्होंने कहा कि जो क्षति हुई है उसकी भरपाई करने की जिम्मेदारी कश्मीरी मुसलमानों के कंधों पर है।

उल्लेखनीय है कि गत पांच दिनों में कश्मीर में आतंकवादियों ने सात नगारिकों की हत्या की है जिनमें से चार अल्पसंख्यक समुदाय के थे।

बेग ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘इस सप्ताह कश्मीर के इतिहास में सबसे घृणित अपराध देखने को मिले। पीड़ित कश्मीरी हिंदू और सिख थे और निश्चित तौर पर कश्मीरी मुस्लिमों पर संदेह जाहिर किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह कश्मीरी हिंदुओं को भयभीत कर घाटी से निकालने की कुत्सित योजना प्रतीत हो रही है जिनमें नैतिकता और देशभक्ति के बल पर अपनी मातृभूमि पर रहने की हिम्मत है।’’

उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं की लक्षित हत्या के बाद अब सिख समुदाय को भी निशाना बनाया जा रहा है जिन्हें बहादुरी और हिम्मत के लिए जाना जाता है।

बेग ने कहा, ‘‘ इससे जो क्षति हुई है उसकी भरपाई करने की जिम्मेदारी निश्चित तौर पर कश्मीरी मुसलमानों पर है। मैं उम्मीद करता हूं कि कश्मीरी मुस्लिम इस नव नाजीवाद का विरोध करेंगे जो कश्मीर में सिर उठा सकता है।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि हालिया घटनाओं से हिंसा के एक नए चक्र की शुरुआत नहीं होगी।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को श्रीनगर में आंतकवादियों ने स्कूल की प्राधानाध्यापिका सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद की करीब से गोली मारकर हत्या कर दी थी। कौर श्रीनगर की रहने वाली सिख थीं, जबकि चंद जम्मू निवासी हिंदू थे।

कौर और चंद के अलावा प्रमुख कश्मीरी पंडित और श्रीनगर में सबसे चर्चित दवा की दुकान के मालिक और बिहार के रहने वाले और यहां रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की भी आतंकवादियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 20 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 20 December 2025: आज ये चार राशि के लोग बेहद भाग्यशाली, चौतरफा प्राप्त होंगी खुशियां

कारोबारखाद्य सब्सिडी बढ़ी, नहीं घटी किसानों की चिंता

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारत अधिक खबरें

भारतकर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने किए 2 बड़े अपडेट, अब मिलेगा ये फायदा

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया