किदवई भवन में आग लगी, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: November 17, 2020 12:22 IST2020-11-17T12:22:12+5:302020-11-17T12:22:12+5:30

किदवई भवन में आग लगी, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, 17 नवंबर जनपथ मार्ग स्थित किदवई भवन की छठी मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई।
दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद 15 दमकल वाहनों को भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आग को पूरी तरह बुझा लिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।