तांत्रिक के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज
By भाषा | Updated: July 31, 2021 18:33 IST2021-07-31T18:33:15+5:302021-07-31T18:33:15+5:30

तांत्रिक के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज
बलिया (उप्र) 31 जुलाई उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक के खिलाफ 16 वर्षीय किशोरी के कथित अपहरण के मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
रेवती थाने के प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने शनिवार को बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बा की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी गत 29 जून को मनियर ब्रह्म बाबा स्थान पर तांत्रिक अभिजीत उपाध्याय उर्फ जोगा बाबा के यहां गई थी। उन्होंने बताया कि तांत्रिक ने उसका कथित तौर पर अपहरण कर लिया ।
उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर शुक्रवार रात तांत्रिक के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया ।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी तांत्रिक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।