अपहृत व्यक्ति को बचाया गया, चार आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 2, 2021 16:25 IST2021-02-02T16:25:01+5:302021-02-02T16:25:01+5:30

Kidnapped person rescued, four accused arrested | अपहृत व्यक्ति को बचाया गया, चार आरोपी गिरफ्तार

अपहृत व्यक्ति को बचाया गया, चार आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दो फरवरी दिल्ली पुलिस ने पांच लाख रुपये फिरौती के लिए अगवा किए गए एक व्यक्ति को मुक्त कराने के साथ ही चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के दरियागंज क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी में रविवार को सादिक अपनी बीवी के साथ गया था, जब उसका अपहरण कर लिया गया।

सादिक की बीवी की ओर से दायर शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से सादिक को गाजियाबाद के अंकुर विहार से बचा लिया।

अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में फरमान (22), अर्पित शर्मा (23), विजय कुमार (25), और स्वप्निल (26) को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि अपहरण की साजिश रचने वाला हनी फरार है और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, हनी ने कथित तौर पर सादिक से धन उगाही का प्रयास किया था जिसके खिलाफ सादिक ने 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने कहा कि हनी ने बदला लेने के लिए सादिक के अपहरण की साजिश रची थी।

सादिक की बीवी के अनुसार, अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के तौर पर पांच लाख रुपये की मांग की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने अपहरण में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kidnapped person rescued, four accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे