खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता में डिजाइनरों को दिए पुरस्कार

By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:22 IST2021-10-27T20:22:27+5:302021-10-27T20:22:27+5:30

Khadi and Village Industries Commission gave awards to designers in All India Competition | खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता में डिजाइनरों को दिए पुरस्कार

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता में डिजाइनरों को दिए पुरस्कार

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने खादी के वस्त्रों की नयी डिजाइन पेश करने के लिए यहां एक विशेष फैशन शो का आयोजन किया। मंगलवार को आयोजित शो का संचालन भारतीय फैशन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) ने किया और नामी डिजाइनर तथा केवीआईसी के सलाहकार सुनील सेठी ने इसका नेतृत्व किया।

आयोजकों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, फैशन शो में 10 नए डिजाइनरों द्वारा 60 डिजाइन पेश किये गए जिनका चयन एक अखिल भारतीय खादी डिजाइनर प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया। खादी में नयी डिजाइन लाने के उद्देश्य से केवीआईसी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

डिजाइनर स्वाति कपूर को उनकी कृति के लिए प्रथम पुरस्कार और 10 लाख रुपये नकद दिए गए। कपूर का कलेक्शन अंग्रेजी के 19वीं सदी के कवि सैमुएल टेलर कॉलेरिज की कविता “कुबला खान” से प्रेरित थी। डिजाइनर ध्रुव सिंह को उनके “अनारबाग” कलेक्शन के लिए दूसरा पुरस्कार और पांच लाख रुपये नकद दिए गए। तीसरा पुरस्कार कौशल सिंह और गौरव सिंह द्वारा साझा किया गया।

केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रतियोगियों की कृतियों को जल्दी ही खादी इंडिया की दुकानों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khadi and Village Industries Commission gave awards to designers in All India Competition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे