सेना को सलाम! खड़ी चट्टान से गिरने के बाद खाई में फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया, ऑपरेशन में लगी थीं 34 जवानों की 2 टीमें

By अनिल शर्मा | Published: February 9, 2022 10:50 AM2022-02-09T10:50:30+5:302022-02-09T11:12:21+5:30

बाबू नाम का युवक मलमपुझा पहाड़ों की खड़ी चोटी से गिरने के बाद एक खाई में जाकर फंस गया। राज्य सरकार की मांग पर भारतीय सेना को अभियान में लगाया गया।

kerala youth babu rescued who trapped in a steep gorge in malampuzha mountains in palakkad by indian army | सेना को सलाम! खड़ी चट्टान से गिरने के बाद खाई में फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया, ऑपरेशन में लगी थीं 34 जवानों की 2 टीमें

सेना को सलाम! खड़ी चट्टान से गिरने के बाद खाई में फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया, ऑपरेशन में लगी थीं 34 जवानों की 2 टीमें

Highlightsलड़का एक खड़ी चट्टान से गिर गया था चट्टान की चोटी से लगभग 30 मीटर दूर एक खाई में फंस गयासेना की दो टीमें सुबह 5.45 बजे से अभियान में लगीं और लड़के तक पहुंच गई

पलक्कड़ः भारतीय सेना ने एक बार वो कारनामा कर दिखाया है जिसके लिए वह जानी जाती है। केरल के पलक्कड़ के मलमपुझा पहाड़ों में एक खड़ी खाई में फंसे एक व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद सही सलामत नीचे उतार लिया है। सेना ने इसके लिए अपनी दो टीमें लगा रखी थीं।

बाबू नाम का युवक मलमपुझा पहाड़ों की खड़ी चोटी से गिरने के बाद एक खाई में जाकर फंस गया। राज्य सरकार की मांग पर भारतीय सेना को अभियान में लगाया गया। सेना की टीमों ने बचाव अभियान मंगलवार रात से शुरू किया। रात भर टीमें भेजी गई हैं और बचाव अभियान जारी रहा।

ऑपरेशन पलक्कड़ के लिए सेना ने दो टीमों को स्थानांतरित किया। मद्रास रेजीमेंलट सेंटर, वेलिंगटन से 12 कर्मियों की एक टीम, जिसमें विशेषज्ञ उपकरण के साथ पर्वतीय योग्य कर्मी शामिल थे जो बुधवार सुबह 1:30 बजे सड़क मार्ग से पहुंचे। वहीं पैराशूट रेजिमेंट सेंटर, बेंगलुरु से 22 कर्मियों की दूसरी टीम विमान से सुलूर रवाना हुई जो आज सुबह 4 बजे तक बचाव स्थान पर पहुंची।

लड़का एक खड़ी चट्टान से गिर गया था और चट्टान की चोटी से लगभग 30 मीटर दूर एक खाई में फंस गया। सेना ने दोनों टीमें  सुबह 5.45 बजे से अभियान में लगीं और लड़के तक पहुंच गई। स्थान की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही सुलूर एयरबेस पर हेलिकॉप्टर स्टैंडबाय पर रखा गया था।

सेना की कड़ी मशक्कत के बाद खड़ी खाई में फंसे युवक बाबू को अब बचा लिया गया। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। लड़का भारतीय सेना की बचाव अभियान टीम के साथ काफी खुश नजर आ रहा है।

Web Title: kerala youth babu rescued who trapped in a steep gorge in malampuzha mountains in palakkad by indian army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे