केरल में बाढ़ से हालत गंभीर बने हुए हैं। आम जनजीवन अस्त व्यस्त है।वायनाड समेत कई हिस्सों में भूस्खलन हुआ। कई लोगों के फंसने की खबरें हैं। एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है। कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण यहां विमान परिचालन रविवार तक निलंबित रहेगा। हवाईअड्डा प्राधिकारियों ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘कोच्चि हवाईअड्डे पर रविवार दोपहर तीन अगस्त तक परिचालन बंद रहेगा।’’ कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के प्रवक्ता ने बताया कि बाढ़ के कारण हवाईअड्डे के रनवे क्षेत्र में पानी भर गया है।
इससे पहले, सीआईएएल ने बृहस्पतिवार रात को घोषणा की थी कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण शुक्रवार नौ बजे तक विमान परिचालन एहतियातन बंद रहेगा। हवाईअड्डे आ रहे विमानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया था। भारी बारिश के कारण पेरियार नदी और हवाईअड्डे से सटी एक नहर में जलस्तर बढ़ जाने के कारण परिचालन निलंबित किया गया था। केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है और इसके कारण आठ लोगों की मौत हो चुकी हैं।
09 Aug, 19 01:56 PM
केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण 22 लोगों की मौत
केरल के विभिन्न हिस्सों में लगातार जारी भारी बारिश के कारण 22 लोगों की मौत हो गई और 22,000 से अधिक लोगों को राहत केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है। नौ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जिनमें वायनाड, मलप्पुरम, कन्नूर और इडुक्की सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने हालात की समीक्षा के लिए शुक्रवार सुबह एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि पिछले तीन दिनों में भारी बारिश के कारण 22 लोगों की मौत हुई है।
09 Aug, 19 01:40 PM
लैंडस्लाइड से करीब 6 लोगों की मौत
09 Aug, 19 11:34 AM
चार लोगों और लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य में जुटी सेना
केरल में लगातार जारी भारी बारिश के कारण मलप्पुरम जिले के एदावन्ना में शुक्रवार को एक मकान ढह जाने से एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में वर्षा जनित हादसों पर मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है और 22000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में लाया गया है।
09 Aug, 19 11:04 AM
वायुसेना ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
भारतीय वायु सेना की टीमों ने बेलगावी में बाढ़ राहत अभियान चलाया। Roggi, Halolli, Udhagatti & Girdal से कुल 25 नागरिकों को बचाया है।
09 Aug, 19 10:28 AM
घरों में घुसा पानी
एर्नाकुलम जिले के मुवाट्टुपुझा शहर में पानी घरों में पानी घुस गया है। यह क्षेत्र बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में है।
09 Aug, 19 10:25 AM
भुस्खलन से 2 लोगों की मौत
वायनाड समेत कई हिस्सों में भूस्खलन हुआ। कई लोगों के फंसने की खबरें हैं। वहीं, भूस्खलन में दो शवों को बरामद किया गया है। एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है।
09 Aug, 19 10:23 AM
कोच्चि इंटरनेशन एयरपोर्ट की हवाई यात्रा 11 अगस्त तक बंद
कोच्चि इंटरनेशन एयरपोर्ट की हवाई यात्रा 11 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। इससे पहले केरल के कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पार्किंग क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरने के बाद उड़ानों का परिचालन शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। कोचीन इंटरनेशलन एअरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएसल) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था,‘‘बाढ़ के कारण पार्किंग क्षेत्र जलमग्न हो गया है, कोच्चि हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें नौ अगस्त सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं।’’
09 Aug, 19 10:22 AM
बाढ़ की वजह से सभी स्कूल बंद
केरल में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है।