केरल: मुंह पर मास्क लगाकर मंत्री पी. राजीव पहुंचे कोच्चि ब्रह्मपुरम कचरा प्लांट में, आग लगने के कारण हवाओं में घुला 'जहर'

By अंजली चौहान | Published: March 10, 2023 01:17 PM2023-03-10T13:17:22+5:302023-03-10T13:33:00+5:30

कई दिनों से आग लगने के बाद अब स्थानीय जनता तटीय शहर में सामान्य जीवन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ब्रह्मपुरम अपशिष्ट संयंत्र में दो मार्च को लगी आग पर एक सप्ताह के बाद रविवार को काबू पा लिया गया।

Kerala Minister P. Rajeev arrives at Kochi Brahmapuram garbage plant wearing a face mask Smoke rising due to fire in Brahmapuram garbage plant | केरल: मुंह पर मास्क लगाकर मंत्री पी. राजीव पहुंचे कोच्चि ब्रह्मपुरम कचरा प्लांट में, आग लगने के कारण हवाओं में घुला 'जहर'

(photo credit: ANI twitter)

कोच्चि: केरल के कोच्चि में ब्रह्मपुरम अपशिष्ट संयंत्र में भीषण आग लगने के कारण पूरे शहर में जहरीली हवा का धुआं भर गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। बताया जा रहा है कि करीब एक हफ्ते पहले कचरा संयंत्र में भीषण आग लग गई, जिसके बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

इस बीच शुक्रवार को हालातों का जायजा लेने के लिए केरल सरकार के मंत्री पी. राजीव घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान मंत्री और उनके साथ मौजूद लोगों ने जहरीली हवा के खतरे को देखते हुए सावधानी बरती और मास्क लगाकर कचरा प्लांट पहुंचे। 

तमाम अधिकारियों के साथ मंत्री ने हालातों का जायजा लिया। दरअसल, लगभग एक हफ्ते से लगी आग के कारण कोच्चि के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और इसके कारण लोग घरों से निकलने में परेशानी का सामना कर रहे हैं।

कई दिनों से आग लगने के बाद अब स्थानीय जनता तटीय शहर में सामान्य जीवन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। ब्रह्मपुरम अपशिष्ट संयंत्र में दो मार्च को लगी आग पर एक सप्ताह के बाद रविवार को काबू पा लिया गया। हालांकि, फिर भी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही क्योंकि आग से निकलने वाले धुएं के कारण सांस फूलने और बेचैनी बढ़ने के मामले बढ़ गए हैं। 

आग लगने के करीब 30 किलोमीटर तक के इलाके में लोगों को काफी ज्यादा सांस लेने की दिक्कते देखने को मिल रही है। दरअसल, आग 2 मार्च को दक्षिणी नौसेना कमान ने जानकारी दी कि कोच्चि में ब्रह्मपुरम कचरा संयंत्र में भीषण आग लग गई है।

घटना के बाद, आग बुझाने के लिए 110 एकड़ गज के सक्रिय आग क्षेत्रों में उसी दिन से पांच हजार लीटर से अधिक पानी का छिड़काव किया गया था। इसके बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो 31 अर्थ मूविंग मशीनों और उच्च दबाव वाले पानी के पंपों का इस्तेमाल किया गया।

जब हवा की दिशा के कारण जमीनी अभियान सफल नहीं हो सका तब आग बुझाने के लिए नौसेना की मदद की गई। नौसेना ने अपने हेलीकॉप्टरों के जरिए पानी का छिड़काव किया और रविवार को आग पर काबू पा लिया गया। 

Web Title: Kerala Minister P. Rajeev arrives at Kochi Brahmapuram garbage plant wearing a face mask Smoke rising due to fire in Brahmapuram garbage plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे