कोच्चि दो दिसंबर केरल उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को एक महिला चिकित्सक को पुलिस सुरक्षा मुहैया करने का आदेश दिया, जिन्होंने 18 वर्षीय कथित बलात्कार पीड़िता की मेडिकल जांच की थी।
चिकित्सक ने दावा किया था कि मामले से जुड़े पुलिस अधिकारी उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। इस मामले में प्राचीन वस्तुओं का स्वयंभू डीलर मोनसन मवुनकल आरोपी है।
न्यायमूर्ति दीवान रामचंद्रन ने कहा कि उक्त मामले के दो वरिष्ठ प्रभारी अधिकारियों के खिलाफ यह मामला निश्चित तौर पर गंभीर आरोप लगाता है।
अदालत ने पुलिस के एक उपयुक्त अधिकारी को हलफनामा दाखिल कर चिकित्सक की याचिका में जिक्र किये गये अधिकारियों के खिलाफ आरोपों पर जवाब देने का निर्देश दिया है। याचिका अधिवक्ता पी. टी. मोहन कुमार के मार्फत दायर की गई और अदालत ने सुनवाई के लिए 17 दिसंबर की तारीख दी है।
चिकित्सक ने अपनी याचिका में दावा किया है कि उनके खिलाफ यह आरोप लगाते हुए एक झूठा मामला गढ़ा गया है कि उन्होंने पीड़िता की जांच के दौरान औपचारिकताएं पूरी करते हुए उसे प्रताड़ित किया।
उन्होंने आरोप लगाया है कि 27 अक्टूबर को जब वह पीड़िता की जांच कर रही थी तभी महिला पुलिसकर्मी जांच कक्ष के अंदर आ गई और पीड़िता को जबरन बाहर ले गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।