लाइव न्यूज़ :

केरल: गवर्नर आरिफ मोहमम्द खान ने यूनिवर्सिटी में हुए पोस्टर विवाद पर कहा, 'बिना मुख्यमंत्री के आदेश ऐसा नहीं हो सकता'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 18, 2023 08:16 IST

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कालीकट विश्वविद्यालय के परिसर में राज्यपाल की छवि खराब करने वाले कथित पोस्टर लगाने के मामले में सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को जिम्मेदार ठहराया।

Open in App
ठळक मुद्देकेरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक बार फिर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर हुए हमलावरउन्होंने कालीकट यूनिवर्सिटी में उनके खिलाफ लगे पोस्टर को मुख्यमंत्री विजयन की साजिश बताया वहीं सीएम विजयन ने कहा कि आरिफ मोहम्मद खान केरल की शांति व्यवस्था को खराब कर रहे हैं

पथानामथिट्टा: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कालीकट विश्वविद्यालय के परिसर में राज्यपाल की छवि खराब करने वाले कथित पोस्टर लगाने के मामले में सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनके आदेश पर केरल पुलिस ने गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केरल राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान जब कालीकट यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे तो उनके खिलाफ यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर और बाहर काले बैनर और पोस्टर लगाये गये थे।

इस संबंध में राज्यपाल खान का मानना ​​है कि ऐसी अभद्र कार्रवाई बिना मुख्यमंत्री के आदेश के नहीं हो सकती है और इससे स्पष्ट होता है कि राज्य में संवैधानिक मशीनरी का पतन शुरु हो चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजयन की ऐसी जानबूझकर की गई हरकतें संवैधानिक तंत्र को ध्वस्त करने का कारण बनती हैं।

वहीं इन आरोपों के उलट मुख्यमंत्री विजयन ने रविवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पर बेहद कड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वो राज्य में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम विजयन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'आरिफ मोहम्मद खान केरल के शांतिपूर्ण माहौल को नष्ट करने की नई-नई चाल चल रहे हैं।'

कालीकट यूनिवर्सिटी में सत्तारूढ़ सीपीएम की छात्र शाखा एसएफआई द्वारा काले झंडे दिखाये जाने के बाद राज्यपाल खान ने कहा था कि वो बतौर राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रति जवाबदेह हैं न कि अपराधियों के लिए।

हालांकि मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि कालीकट यूनिवर्सिटी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की हरकतें ऐसी थीं कि उनके खिलाफ छात्रों का विरोध भड़क उठा।

सीएम विजयन ने मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रोहिंटन नरीमन द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रकाश डाला, जिसमें केरल के राज्यपाल द्वारा विधेयकों के "राष्ट्रपति के संदर्भ" को रेखांकित किया गया था।

सीएस विजयन ने राज्यपाल पर कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रस्तावों को स्वीकार करने का आरोप लगाया, जिसके कारण यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा उनका विरोध किया गया। मुख्यमंत्री ने आरिफ मोहम्मद खान के कार्यों का विरोध करते हुए  उन्हें "पूरी तरह से गलत" बताया।

विजयन ने राज्यपाल के शब्दों के चयन पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वो भला मुख्यमंत्री के प्रति इतनी कठोर भाषा का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। उन्होंने उन छात्रों के प्रति राज्यपाल के दृष्टिकोण पर भी चिंता व्यक्त की, जिन्होंने उन्हें काले झंडे दिखाए थे।

मालूम हो कि कालीकट यूनिवर्सिटी में एसएफआई के छात्रों ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाये और साथ ही उनके खिलाफ विरोध मार्च भी निकाला था। हालांकि, राज्यपाल कार्यालय के निर्देश पर पुलिस ने फौरन प्रदर्शनकारी छात्रों को मौके से हटा दिया।

टॅग्स :Arif Mohammad KhanकेरलKerala
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियां, कहा-बिहार ने एक बार फिर स्थिरता और सुशासन के पक्ष में वोट दिया

भारतजमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के 'जिहाद' वाले बयान को लेकर बिहार में गरमायी सियासत, राज्यपाल ने भी जताया कड़ा एतराज

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई