केरल सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव के बाद कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि की आशंका जतायी

By भाषा | Updated: December 19, 2020 18:31 IST2020-12-19T18:31:34+5:302020-12-19T18:31:34+5:30

Kerala government fears increase in corona virus cases after local body elections | केरल सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव के बाद कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि की आशंका जतायी

केरल सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव के बाद कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि की आशंका जतायी

तिरुवनंतपुरम, 19 दिसंबर केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनाव के बाद कोविड-19 के मामलों में उछाल की आशंका जताते हुए शनिवार को लोगों से अगले कुछ हफ्तों तक 'बेहद सावधान' रहने के लिये कहा।

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों के सलाह दी कि जब तक महामारी से बचने का टीका उपलब्ध नहीं हो जाता, तब तक घरों में रहें और धैर्य रखें।

शैलजा ने फेसबुक लाइव कार्यक्रम में कहा, ''यह समय बच्चों के साथ खरीदारी करने या शादी और महोत्सवों में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जश्न मनाने का नहीं है। जब तक टीका उपलब्ध नहीं हो जाता, तब तक हमें धैर्य रखने की आवश्यकता है।''

उन्होंने कहा, ''विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि चुनाव के बाद मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। हमें अगले दो हफ्तों तक बेहद सावधान रहना होगा। लोगों को यह नहीं सोचना चाहिये कि चुनाव खत्म हो गए हैं और कोविड-19 भी खत्म हो गया है। ''

गौरतलब है कि केरल में 8,10 और 14 दिसंबर को तीन चरण में नगर निकाय चुनाव के लिये मतदान हुआ था।

पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन किया गया था। मतदान केन्द्रों पर मास्क पहनना, सैनिटाइज करना और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government fears increase in corona virus cases after local body elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे