केरल सरकार ने लॉकडाउन में छूट की घोषणा की, छह दिन खुलेंगी दुकानें

By भाषा | Updated: August 4, 2021 15:47 IST2021-08-04T15:47:10+5:302021-08-04T15:47:10+5:30

Kerala government announces relaxation in lockdown, shops will open for six days | केरल सरकार ने लॉकडाउन में छूट की घोषणा की, छह दिन खुलेंगी दुकानें

केरल सरकार ने लॉकडाउन में छूट की घोषणा की, छह दिन खुलेंगी दुकानें

तिरुवनंतपुरम, चार अगस्त केरल सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मद्देनजर लागू की गईं लॉकडाउन पाबंदियों में ढील देने की बुधवार को घोषणा की।

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस संबंध में राज्य की विधानसभा में बयान दिया। उन्होंने कहा कि उन इलाकों में दुकानों पर तिहरा लॉकडाउन लगाया जाएगा, जहां एक सप्ताह में प्रति एक हजार की आबादी में से 10 से अधिक लोग संक्रमित पाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ''अन्य स्थानों में, राज्य के मौजूदा सामान्य हालात और टीकाकरण की प्रगति पर विचार कर सप्ताह में छह दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी। दुकानें सुबह सात से रात नौ बजे के तक खोली जा सकेंगी।''

जॉर्ज ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस व 22 अगस्त को ओणम के त्योहार पर छूट दी जाएगी और दुकानें खुली रहेंगी। दोनों ही त्योहार रविवार को होंगे।

मंत्री ने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से त्योहारों के मौसम में भीड़ से बचने और अपने परिसर में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्थानीय स्वशासी निकायों, पुलिस और व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government announces relaxation in lockdown, shops will open for six days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे