केरल सरकार ने जरूरतमंदों के लिए 2.5 लाख नए घरों के निर्माण के पूर्ण होने की घोषणा की

By भाषा | Published: January 28, 2021 05:02 PM2021-01-28T17:02:45+5:302021-01-28T17:02:45+5:30

Kerala government announces completion of construction of 2.5 lakh new homes for the needy | केरल सरकार ने जरूरतमंदों के लिए 2.5 लाख नए घरों के निर्माण के पूर्ण होने की घोषणा की

केरल सरकार ने जरूरतमंदों के लिए 2.5 लाख नए घरों के निर्माण के पूर्ण होने की घोषणा की

तिरुवनंतपुरम, 28 जनवरी केरल की वाम सरकार ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया "लाइफ मिशन " कार्यक्रम के तहत 2.5 लाख नए घरों का निर्माण पूरा हो गया है।

"लाइफ मिशन " केरल सरकार की अहम योजना है जिसका मकसद सभी बेघरों को घर मुहैया कराना है। साथ में "लाइफ (एलआईएफई- जीविका, समावेशी, आर्थिक सशक्तिकरण) मिशन " का लक्ष्य बेघरों और भूमिहीनों को पूर्ण पुनर्वास पैकेज देना भी है।

मुख्यमंत्री पी विजयन ने समूचे राज्य में 2,50,547 घरों का निर्माण पूरा होने की घोषणा करते हुए कहा कि यह उनकी सरकार के लिए गर्व की बात है और उनका मकसद सभी पात्र लोगों को एक घर मुहैया कराना है।

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर किए एक पोस्ट में कहा कि सरकार की योजना इस साल 1.5 लाख अतिरिक्त घर बनाने की है और राज्य ऐसे लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है जहां कोई बेघर नहीं होगा।

उन्होंने कहा, " हर इंसान एक ख्वाब होता है कि उसका अपना एक घर हो। इस सरकार का अहम लक्ष्य लोगों के इस सपने को साकार करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government announces completion of construction of 2.5 lakh new homes for the needy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे